अभिनेता सोनू सूद की दरियादिली एक बार फिर सबके सामने आई. हाल ही सूद ने पंजाब के मोगा जिले में कोटकपुरा बाईपास के पास सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति की जान बचाई. सोनू खुद घायल व्यक्ति को गोद में उठाकर अपनी गाड़ी से अस्पताल ले गए. गौरतलब है कि सोनू सूद की बहन मालविका सूद पंजाब के मोगा से कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ने जा रही हैं. सोनू अपनी बहन का चुनाव प्रचार में पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं और लोगों से बहन को वोट करने की अपील कर रहे हैं.
हालांकि सोनू ने यह साफ किया है कि उनका संबंध किसी पॉलिटिकल पार्टी के साथ नहीं है. उनका कहना है कि वे अभी भी एक्टर हैं और सोशल वर्कर हैं, लेकिन क्योंकि उनकी बहन चुनाव लड़ रही है और वह भी शुरू से समाज की सेवा में लगी हुई है, इसलिए सोनू अपनी बहन का सपोर्ट कर रहे हैं.
MTV Roadies में रणविजय सिंह की जगह नज़र आएंगे सोनू सूद, लोगों ने Memes शेयर कर ऐसे दिया रिएक्शन
उन्होंने हाल ही एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि मोगा में जितने भी स्कूल कॉलेज और धर्मशाला हैं, वो उनके परिवार की ही बनवाई हुई हैं. उन्होंने बताया कि मेरी मां ने बहुत सारे बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी है. वहीं उनकी बहन ने आधे शहर की वैक्सीनेशन करवाई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं