विज्ञापन
This Article is From May 21, 2014

मोदी गुजरात में 21 को देंगे इस्तीफा, अनंदीबेन संभालेंगी गद्दी : सूत्र

मोदी गुजरात में 21 को देंगे इस्तीफा, अनंदीबेन संभालेंगी गद्दी : सूत्र
फाइल फोटो
गांधीनगर:

देश के 14वें प्रधानमंत्री बनने जा रहे नरेंद्र मोदी बुधवार शाम तीन बजे राज्यपाल को गुजरात के मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा सौंपेंगे। यह जानकारी पार्टी सूत्रों ने दी।

अपना इस्तीफा सौंपने ने पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायकों द्वारा अपने सम्मान में आयोजित विदाई भोज में शामिल होंगे। मोदी राज्य विधानसभा में मणिनगर का प्रतिनिधित्व करते हैं।

पार्टी सूत्रों ने कहा कि मोदी के इस्तीफा सौंपने के बाद बीजेपी विधायक उनके उत्तराधिकारी का औपचारिक रूप से चुनाव करेंगे।

बीजेपी ने हालांकि मोदी के उत्तराधिकारी की घोषणा नहीं की है, लेकिन पार्टी सूत्रों ने कहा है कि मोदी सरकार में राजस्व मंत्री आनंदीबेन पटेल का गुजरात की अगली मुख्यमंत्री बनना तय है।

विधायकों द्वारा औपचारिक रूप से चुने जाने के बाद नया नेता बुधवार शाम 6 बजे सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। नए मुख्यमंत्री को 22 मई को दिन में 12:39 बजे शपथ दिलाई जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, बीजेपी, गुजरात, आनंदीबेन पटेल, गुजरात का मुख्यमंत्री, Narendra Modi, BJP, Gujarat, Anandiben Patel, Gujarat's CM