विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2015

मोदी-शरीफ बातचीत का नतीजा 'खेल बदल देने वाली उपलब्धि' : बीजेपी

मोदी-शरीफ बातचीत का नतीजा 'खेल बदल देने वाली उपलब्धि' : बीजेपी
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ के बीच बातचीत के नतीजे की तारीफ करते हुए बीजेपी ने इसे मोदी की ‘खेल बदल देने वाली’ ऐसी उपलब्धि करार दिया जिसका ‘फल बहुत जल्द जमीन पर दिखेगा।’

बीजेपी ने कहा कि 2016 के सार्क शिखर सम्मेलन के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने का शरीफ का न्योता स्वीकार करने का मोदी का फैसला इस बातचीत का सबसे अहम बिंदु था और आने वाला साल दोनों पड़ोसी देशों के संबंधों के लिहाज से ‘ऐतिहासिक’ हो सकता है।

पार्टी ने एक बयान में कहा, ‘बीजेपी खेल बदल देने वाली इस उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देती है और मेल-मिलाप के लिए प्रधानमंत्री शरीफ के प्रयासों का स्वागत करती है। हमें विश्वास है कि इस कूटनीतिक समझौते का फल बहुत जल्द मिलेगा।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी, पाकिस्तान, नवाज शरीफ, बीजेपी, खेल बदल देने वाली, Narendra Modi, PM, Pakistan, Nawaz Sharif, BJP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com