जीएम सिद्धेश्वरा का फाइल फोटो
नई दिल्ली:
मंगलवार को केंद्रीय कैबिनेट में फेरबदल के बाद छह मंत्रियों को हटाया जाना था। पांच ने तो उसी दिन इस्तीफा दे दिया लेकिन छठे कर्नाटक से राज्यमंत्री जीएम सिद्धेश्वरा ने इस्तीफे के लिए वक्त मांगा। दरअसल 5 जुलाई को ही उनका जन्मदिन था और उस दिन अपने संसदीय क्षेत्र में उन्होंने एक बड़ी रैली आयोजित की थी।
लिहाजा सूत्रों के मुताबिक उन्होंने शीर्ष नेतृत्व से इस्तीफा देने के लिए कुछ वक्त मांगा। दरअसल वह जन्मदिन के अवसर पर अपने समर्थकों के सामने शर्मिंदा नहीं होना चाहते थे क्योंकि एक बड़ी रैली के माध्यम से उनका जन्मदिन मनाया जा रहा था।
इस मामले में NDTV से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वह दिल्ली आने पर इस्तीफा देंगे। वह गुरुवार को राज्य के नेताओं से विमर्श करने के बाद केंद्रीय कैबिनेट से इस्तीफा देंगे। उन्होंने बताया कि वह अपने जन्मदिन पर दिल्ली में आने में असमर्थ थे क्योंकि इस अवसर पर वह अपने समर्थकों के साथ थे।
अब उनके इस्तीफा देने के बाद केंद्रीय कैबिनेट में मंत्रियों की संख्या घटकर 77 रह जाएगी। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी की गई मंत्रियों की सूची में उनका भी नाम था। उनको भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय दिया गया था।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को जिन पांच मंत्रियों को हटाया गया था उनमें निहालचंद, रामशंकर कठेरिया, सांवरलाल जाट, मनसुखभाई डी बसवा और एम के कुंडरिया शामिल हैं।
लिहाजा सूत्रों के मुताबिक उन्होंने शीर्ष नेतृत्व से इस्तीफा देने के लिए कुछ वक्त मांगा। दरअसल वह जन्मदिन के अवसर पर अपने समर्थकों के सामने शर्मिंदा नहीं होना चाहते थे क्योंकि एक बड़ी रैली के माध्यम से उनका जन्मदिन मनाया जा रहा था।
इस मामले में NDTV से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वह दिल्ली आने पर इस्तीफा देंगे। वह गुरुवार को राज्य के नेताओं से विमर्श करने के बाद केंद्रीय कैबिनेट से इस्तीफा देंगे। उन्होंने बताया कि वह अपने जन्मदिन पर दिल्ली में आने में असमर्थ थे क्योंकि इस अवसर पर वह अपने समर्थकों के साथ थे।
अब उनके इस्तीफा देने के बाद केंद्रीय कैबिनेट में मंत्रियों की संख्या घटकर 77 रह जाएगी। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी की गई मंत्रियों की सूची में उनका भी नाम था। उनको भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय दिया गया था।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को जिन पांच मंत्रियों को हटाया गया था उनमें निहालचंद, रामशंकर कठेरिया, सांवरलाल जाट, मनसुखभाई डी बसवा और एम के कुंडरिया शामिल हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जीएम सिद्धेश्वरा, मोदी कैबिनेट, कर्नाटक, मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार, GM Siddeshwara, Modi Cabinet, Karnataka, Modi Cabinet Expansion