यह ख़बर 04 सितंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

37 हजार गांवों तक मोबाइल फोन की पहुंच नहीं

खास बातें

  • केंद्रीय दूरसंचार विभाग के आंकड़े के अनुसार, देश के 37,000 गांवों तक मार्च 2011 तक मोबाइल फोन की पहुंच नहीं हो पाई है।
नई दिल्ली:

केंद्रीय दूरसंचार विभाग के आंकड़े के अनुसार, देश के 37,000 गांवों तक मार्च 2011 तक मोबाइल फोन की पहुंच नहीं हो पाई  है। केंद्रीय दूरसंचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री मिलिंद देवड़ा ने शुक्रवार को राज्यसभा में एक लिखित जवाब में कहा था कि "देश में 37,184 गांव ऐसे हैं, जहां मार्च 2011 तक मोबाइल फोन की सुविधा सुलभ नहीं हो पाई है।" देवड़ा ने यह भी कहा था कि 31 जुलाई तक सरकारी स्वामित्व वाले भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने जीएसएम (मोबाइल सम्पर्क की वैश्विक प्रणाली) आधारित सेलुलर सेवा के जरिए सभी जिला मुख्यालयों और 33,620 शहरों को जोड़ दिया है। लगभग 579,486 गांवों को ग्रामीण सार्वजनिक टेलीफोन के जरिए जोड़ा जा चुका है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com