
पूर्वोत्तर के राज्य मिजोरम में कोरोना के मामलों में कमी नहीं आ रही है. बृहस्पतिवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,028 नए मामले सामने आए तथा तीन और रोगियों की मौत हो गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.उन्होंने कहा कि राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 14,036 है. नए रोगियों में 207 बच्चे शामिल हैं. अधिकारी ने कहा कि राज्य में अब तक 1,09,818 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं. 370 रोगियों की मौत हो चुकी है. दैनिक संक्रमण की 12.81 प्रतिशत है. बुधवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,224 और मंगलवार को 1,430 नए मामले सामने आए थे.आइजोल जिले में सबसे अधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं.
उधर देश में भी पिछले 24 घंटों में कोरोना के केसों की संख्या में कुछ वृद्धि हुई है. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (Covid-19) 18,987 नए केस सामने आए, जिससे कोरोना के कुल मामलों की संख्या 34, 020,730 हो गई है. गुरुवार को बुधवार की तुलना में करीब 20प्रतिशत अधिक केस दर्ज किए गए. भारत में इस समय कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 206,586 है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 19, 808 लोग ठीक हुए, जिसके बाद कोरोना से ठीक हुए मामलों की कुल संख्या 33, 362, 709 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 246 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद मौतों की कुल संख्या 451, 435 हो गई है.
रिकवरी रेट की बात करें तो ये 98.07 प्रतिशत है जो कि मार्च 2020 के बाद से सबसे ऊंची बनी हुई है. वीकली पोजिटिविटी रेट 1.44 प्रतिशत पर है. पिछले 111 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे हैं. वहीं डेली पोजिटिविटी रेट की बात करें तो यह 1.46 प्रतिशत पर है जो कि पिछले 45 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे है. पिछले 24 घंटे में वैक्सीनेशन 35,66,347 है. अब तक कुल वैक्सीनेशन 96,82,20,997 हो चुका है.
- - ये भी पढ़ें - -
* नवाब मलिक के दामाद समीर खान और अन्य को मिली जमानत को हाईकोर्ट में चुनौती देगी NCB
* सीएम के बेटे की शादी में 'नशे में थे पुलिसवाले' : पंजाब के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का खत
* दिल्ली के CM की LG को चिट्ठी - छठ पूजा सार्वजनिक रूप से मनाने की अनुमति दें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं