
IB अफसरों से बदसलूकी के मामले में दो पीएसओ का तबादला कर दिया गया है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आलोक वर्मा के घर के बाहर हुई थी बदसलूकी
आईबी के उच्च अधिकारियों ने जताई थी नाराजगी
NSA से शिकायत के बाद पीएसओ अज्ञात जगह भेजे गए
यह भी पढ़ें : CBI चीफ आलोक वर्मा पर IB की जासूसी? घर के बाहर अफसरों के साथ बर्ताव पर IB बेहद नाराज
दूसरी तरफ, मीडिया में अफसरों से बदसलूकी की खबर आने के बाद आईबी के उच्च अधिकारियों ने अपने अफ़सरों के साथ हुए बर्ताव पर कड़ी नाराजगी जताई. उनका कहना था कि कॉलर पकड़ अधिकारियों को घसीटते हुए ले जाना बिल्कुल ग़लत है. मीडिया में चल रही तस्वीरों को देख आईबी के दूसरे अफ़सरों का मोराल डाउन हो रहा है. चारों अफ़सरों की पहचान भी ज़ाहिर हो गई है, जिससे नाराज़गी है. ये मामला बेहतर तरीके से संभाला जा सकता था. आलोक वर्मा के सुरक्षाकर्मियों को बताने के बावजूद कि वे दूसरी सुरक्षा एजेंसी से हैं फिर भी उनके साथ ग़लत बर्ताव किया गया. इसके बाद पूरे मामले में NSA से शिकायत की गई.
यह भी पढ़ें : रोशनी प्रधानमंत्री से आ रही है, इसलिए पुलिस आईबी को पीट रही है
VIDEO:अफसरों से बदसलूकी को लेकर NSA अजीत डोभाल से मिले IB चीफ
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं