विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2011

यूपी में भारी बारिश से तबाही, 22 की मौत

जौनपुर और मिर्जापुर जिलों में 24 घंटों के दौरान हुई भारी बारिश और चक्रवाती तूफान में कई कच्चे मकानों की दीवारें ढह जाने से 22 लोगों की मौत हो गई।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
जौनपुर / मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर और मिर्जापुर जिलों में बीते 24 घंटों के दौरान हुई भारी बारिश और चक्रवाती तूफान में बड़े पैमाने पर तबाही हुई और कई कच्चे मकानों की दीवारें ढह जाने से उनके मलबे में दबकर 22 लोगों की मौत हो गई है। जौनपुर पुलिस ने बताया है कि बीती रात भारी बारिश से गौराबादशाहपुर थाने के असवास गांव में एक कच्चे मकान के ढह जाने से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई ,जबकि सिकरारा थाने के अजासी गांव में ऐसी ही दुर्घटना में दो सगे भाइयों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, असवारा गांव में रात एक बजे कच्चा मकान ढह जाने से अनुसूचित जाति के 50 वर्षीय सकलू, उसकी पत्नी 47 वर्षीय किसुनी देवी, 70 वर्षीय राजदेवी,50 वर्षीय कुमारी और उसकी 16 वर्षीय बेटी सुमन की मौत हो गई, जबकि परिवार के दो सदस्य घायल हो गए। इसी तरह सिकरारा थाने के अजोसी गांव में एक घर की दालान ढह जाने से दो सगे भाइयों 10 वर्षीय आशीष और आठ वर्षीय करिया की मौत हो गई। दूसरी तरफ मिर्जापुर जिले के अदलहाट क्षेत्र में तेज बारिश के कारण रविवार को एक मकान की कच्ची दीवार गिरने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मलबे में दबकर मौत हो हो गई। मिर्जापुर पुलिस ने बताया है कि अदलहाट थाने के मानिकपुर गांव में तेज बारिश के कारण एक मकान की कच्ची दीवार ढह गई जिसके मलबे में दबकर दो महिलाएं एवं दो लड़कों की मौत हो गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मिर्जापुर हादसा, दीवार गिरी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com