विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2014

तमिलनाडु में परिसर की दीवार ढहने से 11 की मौत

तमिलनाडु में परिसर की दीवार ढहने से 11 की मौत
चेन्नई:

तमिलनाडु के तिरूवल्लूर जिले में उत्तरपालायम के निकट हाल ही बने एक परिसर की दीवार ढहने से 11 श्रमिकों की मौत हो गई। श्रमिकों की झोपड़ी दीवार से सटी थी।

पुलिस ने बताया कि 19-वर्षीय युवक नागराज को मलबे से बचा लिया गया। बताया जाता है कि सभी श्रमिक आंध्र प्रदेश के थे और ये सभी एक निजी गोदाम में काम करते थे। बचाव कार्य के लिए दमकल विभाग के पांच वाहनों को भेजा गया।

पुलिस ने बताया कि कल रात इलाके में हुई भारी बारिश के बाद यह हादसा हुआ। तिरूवल्लूर जिले के कलेक्टर के वीरा राघव राव ने घटनास्थल का दौरा किया और कहा कि घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

राव ने संवाददाताओं को बताया, 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें चार महिलाएं और एक बच्चा शामिल है। बचाव कार्य जारी है। तमिलनाडु हाल ही में एक भयंकर त्रासदी का गवाह बना था, जब 28 जून को पोरूर में 11 मंजिली एक निर्माणाधीन इमारत ढहने से हुए हादसे में 61 लोगों की जान चली गई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तमिलनाडु इमारत हादसा, तिरूवल्लूर, दीवार गिरी, Building Collapse, Tamil Nadu, Thiruvarur
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com