यह ख़बर 02 मार्च, 2011 को प्रकाशित हुई थी

नाबालिगों को चोरी के लिए कबाड़ी ने दी नौकरी

खास बातें

  • पुलिस ने एक कबाड़ विक्रेता और पांच लड़कों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से 1100 डॉलर की मुद्रा, आभूषण और मूर्तियां बरामद हुई हैं।
New Delhi:

पश्चिम दिल्ली में पुलिस ने एक कबाड़ विक्रेता और पांच लड़कों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से 1100 डॉलर की मुद्रा, 1.10 लाख रुपये के आभूषण और मूर्तियां बरामद हुई हैं। पुलिस ने बताया कि कबाड़ व्यापारी ने कथित तौर पर चोरी करने के मकसद से ही 10 से 15 साल की उम्र के इन नाबालिग लड़कों को नौकरी पर रखा था। पुलिस उपायुक्त :पश्चिम: वी. रंगानाथन ने कहा कि जनकपुरी इलाके में कल गश्त के दौरान डीडीए पार्क से इन्हें गिरफ्तार किया गया। नाबालिगों ने पुलिस को कबाड़ विक्रेता सतीश के बारे में बताया, जिसके बाद उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया। रंगनाथन ने कहा कि उनकी गिरफ्तारी से तीन मामलों को सुलझा लिया गया है। उन्होंने कहा, ये लड़के बंद घरों को चुनते थे। घरों में बाथरूम की खिड़की या रसोई के रास्ते घुसते थे। लड़कों ने हमें बताया कि उन्होंने जनकपुरी में करीब 10.12 घरों में चोरी को अंजाम दिया है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com