विज्ञापन
This Article is From Oct 21, 2015

शादी में शामिल होने आई नाबालिग से दूल्‍हे और उसके दोस्‍त ने किया रेप

शादी में शामिल होने आई नाबालिग से दूल्‍हे और उसके दोस्‍त ने किया रेप
बिजनौर: रिश्‍तेदारी की शादी में शामिल होने स्‍योहारा गई नाबालिग से दूल्‍हे ओर उसके साथी द्वारा रेप किए जाने की घटना सामने आई है। डरी-सहमी लड़की ने दस दिन बाद इस घटना की जानकारी परिजनों को दी जिसके बाद उन्‍होंने दूल्हे ओर उसके साथी के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कराया। मामला दर्ज होते हुए आरोपी दूल्‍हा अपने साथी के साथ फरार हो गया।

लड़की ने 10 दिन बाद दी परिवार को जानकारी
जानकारी के अनुसार, स्योहारा निवासी मुस्तफा की कुछ दिन पहले शादी थी, इसमें शामिल होने के लिए पीड़ित लड़की भी गई थी। लड़की के अनुसार बारात जाने से एक पहले रात में जब वह सो रही थी तब दूल्‍हा मुस्तफा और उसका साथी उसे उठाकर एक कमरे में ले गए ओर बलात्कार किया। पीड़िता ने बताया कि दूल्हे ने किसी को भी मामले की जानकारी देने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी। इस कारण खौफजदा लड़की घर लौटने पर भी चुपचाप रही। करीब दस दिन बाद उसने अपनी मां को इसकी जानकारी दी। इसके बाद नाबालिग के पिता ने दूल्‍हे मुस्तफा ओर उसके साथी के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने लड़की का अस्पताल में डॉक्‍टरी परीक्षण कराने के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित
एसपी सुभाष बघेल ने बताया कि लड़की के परिवार की और से तहरीर मिलते ही दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 376 डी और पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज करा दिया है । पुलिस ने दोनों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी है, लेकिन अभी तक दोनों का कोई पता नहीं चला है ।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रेप, दूल्‍हे ने किया रेप, Rape, Rape By Groom