विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2014

बिहार में कथित रेप के बाद नाबालिग की हत्या

पटना:

बिहार की राजधानी पटना में एक नाबालिग के साथ कथित दुष्कर्म और उसके बाद हत्या का मामला सामने आया है। उसका शव रविवार को बरामद किया गया।

पुलिस ने बताया कि घटना से नाराज लोगों ने दो संदिग्धों को पकड़ लिया और उनकी पिटाई की। दोनों संदिग्धों को हिरासत में ले लिया गया है, उनसे पूछताछ की जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि सात-वर्षीय बच्ची फुलवारीशरीफ में अपने घर के पास से शनिवार शाम से ही लापता थी। उसका शव रविवार को एक टंकी से बरामद किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पीड़िता के साथ दुष्कर्म किए जाने के बाद संभवत: गला घोटकर उसकी हत्या कर दी गई।

घटना से आक्रोशित सैकड़ों लोगों ने इसके लिए जिम्मेदार लोगों को कड़ी सजा देने की मांग करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या नौ को दो घंटे तक जाम रखा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नाबालिग से रेप, रेप के बाद हत्या, फुलवारीशरीफ, बिहार में रेप, Minor Raped, Minor Killed After Rape, Rape In Bihar