New Delhi:
भ्रष्टाचार को लेकर घिरी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार में करोड़पति मंत्रियों की भरमार है। पीएमओ की वेबसाइट पर सार्वजनिक किए गए चल−अचल संपत्तियों के ब्योरे के मुताबिक कपिल सिब्बल, प्रफुल्ल पटेल और एमके अलागिरी सबसे अमीर हैं, जबकि रक्षामंत्री एके एंटनी सबसे गरीब हैं। एंटनी के पास बाकी मंत्रियों के मुक़ाबले सबसे कम संपत्ति है। ब्योरे के मुताबिक प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पास 5 करोड़ 10 लाख 66 हजार 34 रुपये की संपत्ति है। गाड़ी के नाम पर उनके पास 1996 मॉडल की एक मारुति 800 कार है। जबकि उनके मंत्रिमंडल के कई सदस्यों के पास एक से ज्यादा लग्जरी कारे हैं। इसके अलावा पीएम के पास खेती योग्य कोई जमीन नहीं है, जबकि उनके सहयोगियों के पास कई हजार एकड़ जमीन है। मनमोहन सिंह के पास दिल्ली के वसंत कुंज में एक फ्लैट है, जिसकी कीमत करीब 90 लाख रुपये है। इसके अलावा उनके पास चंडीगढ़ में एक फ्लैट और एक घर हैं, जिनकी मौजूदा कीमत 90 लाख रुपये है। उनके पास नकद सिर्फ 15 हजार रुपये हैं। पीएम की पत्नी गुरशरण कौर के पास 11 लाख से अधिक जमा राशि और करीब पौने 3 लाख रुपये के सोने के जेवर हैं। चौंकाने वाली बात ये है कि सभी मंत्रियों को 31 अगस्त तक अपनी संपत्ति का ब्योरा पीएमओ को देना था, लेकिन अब तक तीन केंद्रीय मंत्रियों और दो राज्य मंत्रियों ने अपनी संपत्ति का ब्योरा पीएमओ को उपलब्ध नहीं कराया है। केंद्रीय मंत्रियों में जयंती नटराजन, विलासराव देशमुख और और कृष्णा तीरथ ने अब तक पीएमओ को ये जानकारी मुहैया नहीं कराई है। सरकार में नंबर दो की हैसियत वाले वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी और उनकी पत्नी के पास 3 करोड़ दो लाख रुपये की संपत्ति है। प्रणब के पास दिल्ली के मुनिरका में एक फ्लैट है, जिसकी कीमत करीब 39 लाख रुपये है। साथ ही उनके पास एक फोर्ड आइकॉन कार भी है। पैतृक जमीन और मकान में भी उनका अच्छा खासा हिस्सा है। गृहमंत्री पी चिदंबरम के पास 18.78 करोड़ की संपत्ति है। कृषिमंत्री शरद पवार की अचल संपत्ति करीब साढ़े 3 करोड़ रुपये है, जबकि उनकी पत्नी की अचल संपत्ति करीब 97 लाख रुपये है। पैतृक संपत्ति के नाम पर पवार परिवार के पास 1 करोड़ 65 लाख रुपये भी हैं। शरद पवार के पास कोई कार नहीं है। कपिल सिब्बल के पास 35 करोड़ रुपये की चल−अचल संपत्ति है। उनके पास बेंगलुरु, दिल्ली, फरीदाबाद और गुड़गांव में जमीन और सिकंदराबाद, पटना, दिल्ली और गुड़गांव में घर हैं। उनके पास टोयोटा कोरोला, ह्युंडई सोनाटा समेत 5 गाड़ियां हैं। पीएमओ को सौंपे गए गए संपत्ति और जमापूंजी के ब्योरे में रक्षामंत्री एके एंटनी सबसे निचले पायदान पर हैं। एंटनी के पास न तो घर है, न गाड़ी। अलबत्ता स्टेट बैंक के उनके दो खातों में करीब एक लाख 82 हजार रुपये जमा हैं। एंटनी की कामकाजी पत्नी एलिजाबेथ के पास त्रिवेंद्रम में 15 लाख रुपये का घर है और इतनी ही कीमत का एक प्लॉट भी। उनके पास एक सेकेंड हैंड वैगन आर कार भी है, जिसे उन्होंने 1,36,000 रुपये का लोन लेकर खरीदा है। एंटनी की पत्नी के स्टेट बैंक के खाते में करीब 1 लाख 72 हजार रुपये भी जमा हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मंत्री, संपत्ति, प्रधानमंत्री, केंद्र सरकार