शिमला:
हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. हालांकि, इससे अभी तक जान एवं माल की हानि की खबर नहीं है. स्थानीय मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह के मुताबिक, रात 1.39 बजे रिक्टर पैमाने पर 3.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए.
भूकंप का केंद्र चंबा क्षेत्र था, जम्मू एवं कश्मीर की सीमा से लगा हुआ है. एक महीने से भी कम अवधि में यह चंबा में आए दूसरे भूकंप के झटके हैं. गौरतलब है कि इससे पहले चार फरवरी को भूकंप के झटके दर्ज किए गए थे.
इससे पूर्व जम्मू एवं कश्मीर में बीते मंगलवार को भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे. हालांकि भूकंप के कारण किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. भूकंप के झटके शाम करीब 7.12 बजे महसूस किए गए थे, जिसकी रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 5.4 मापी गई. इसका केंद्र ताजीकिस्तान में था. (इनपुट IANS से भी)
भूकंप का केंद्र चंबा क्षेत्र था, जम्मू एवं कश्मीर की सीमा से लगा हुआ है. एक महीने से भी कम अवधि में यह चंबा में आए दूसरे भूकंप के झटके हैं. गौरतलब है कि इससे पहले चार फरवरी को भूकंप के झटके दर्ज किए गए थे.
इससे पूर्व जम्मू एवं कश्मीर में बीते मंगलवार को भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे. हालांकि भूकंप के कारण किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. भूकंप के झटके शाम करीब 7.12 बजे महसूस किए गए थे, जिसकी रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 5.4 मापी गई. इसका केंद्र ताजीकिस्तान में था. (इनपुट IANS से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
हिमाचल प्रदेश, भूकंप, चांबा, भारतीय मौसम विभाग, Himachal Pradesh, Himachal Earthquake, Chamba, Indian Meterological Department