विज्ञापन
This Article is From May 16, 2020

प्रवासी अपने घर नहीं पहुंच पा रहे, वित्त मंत्री निजी क्षेत्र के लिए अंतरिक्ष की सैर का रास्ता खोल रहीं : जयराम रमेश

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की घोषणाओं पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश की कड़ी प्रतिक्रिया, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा आज की घोषणाएं गेम चेंजर साबित होंगी

प्रवासी अपने घर नहीं पहुंच पा रहे, वित्त मंत्री निजी क्षेत्र के लिए अंतरिक्ष की सैर का रास्ता खोल रहीं : जयराम रमेश
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की घोषणाओं पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश की कड़ी प्रतिक्रिया जताई है (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने शनिवार को देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण आर्थिक सुस्ती के दौर में अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए पीएम मोदी द्वारा की गई 20 लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा को लेकर चौथे दौर में सरकार की योजनाओं से अवगत कराया. इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई. उन्होंने कहा कि ''प्रवासी अपने घर सुरक्षित नहीं पहुंच पा रहे हैं और वित्त मंत्री निजी क्षेत्र के लिए दूसरे ग्रहों की खोज व बाहरी अंतरिक्ष की सैर का रास्ता खोलने की बात कर रही हैं.'' 

जयराम रमेश ने वित्त मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस के तुरंत बाद कई ट्वीट किए. उन्होंने कहा कि ''आज की गई घोषणा में साफ है कि इसका सबसे अधिक फायदा एक कम्पनी को मिलना है.'' उन्होंने कहा कि ''बिजली की खपत स्थिर है या फिर घट रही है, लेकिन वित्त मंत्री परमाणु ऊर्जा को निजी क्षेत्र के लिए खोलना चाहती हैं.''

पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने कहा कि ''उम्मीद की जानी चाहिए कि कोविड-19 के कारण आर्थिक और सामाजिक संकट का सामना कर रहे राज्यों को अगले छह माह के लिए वे कम से कम कुछ फंड देने के बारे में भी बताएंगी.''   

दूसरी तरफ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वित्त मंत्री की घोषणाओं की सराहना की. उन्होंने कहा कि ''केंद्र सरकार की आज की घोषणाएं अर्थव्यवस्था की स्थिरता के लिए कई रास्ते खोलने वाली हैं. आर्डनेंस फैक्ट्री बोर्ड के कार्पोरेटाइजेशन से आर्डनेंस सप्लाई और फेक्ट्रियों की दक्षता बढ़ेगी.''      

रक्षा मंत्री ने कहा कि ''ऑटोमेटिक रूट के तहत रक्षा सामग्री निर्माण में एफडीआई की लिमिट 49 फिसदी से बढ़ाकर 74 फीसदी की गई है. इससे भारत की मेक इन इंडिया के तहत रक्षा उत्पादन में सही क्षमता सामने आएगी. आज की घोषणाएं गेम चेंजर साबित होंगी.''      

कोरोना वायरस की महामारी के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को लगातार चौथे दिन मीडिया से बातचीत की. उन्‍होंने आज आर्थिक पैकेज में बुनियादी ढांचा और अर्थव्यवस्था के बारे में विस्‍तार से बताया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com