विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2015

गृह मंत्रालय ने राज्‍यों को नए साल के मौके पर सतर्क रहने की दी हिदायत

गृह मंत्रालय ने राज्‍यों को नए साल के मौके पर सतर्क रहने की दी हिदायत
नई दिल्‍ली: केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को ख़ास एहतियात बरतने की हिदायत दी है, ख़ास कर नए वर्ष का जश्न जब तक ख़त्म नहीं हो जाता। माना जा रहा है कि आतंकवादी चुनिंदा पर्यटक स्थलों को निशाना बना सकते हैं।

गृह मंत्रालय ने एक एडवाइज़री जारी कर सभी राज्यों को अतिरिक्त बलों को तैनात करने को लिखा है। ख़ास कर रेलवे स्टेशन, बस टर्मिनल और बाजारों में। गृह मंत्रालय के एक सीनियर अधिकारी ने एनडीटीवी को बताया, 'कुछ धर्म स्थलों पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है।'

जहां जहां भीड़ होती है वहां वहां पुलिस को मुस्तैद रहने को कहा गया है।

ये एडवाइज़री मल्‍टी एजेंसी सेंटर से मिली हुई जानकारी के बाद जारी की गयी है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद और गोवा के राज्यों की पुलीस को ज़्यादा सावधान रहने को कहा गया है।

वरिष्‍ठ अधिकारी का कहना है, 'इन राज्यों को कहा गया है कि पुलीस फ़ोर्स को अलर्ट रखें और ख़ास धायन दें कि कोई भड़काऊ नारे ना लगाए, खासकर मंदिरों या चर्च या फिर किसी दरगाह के आस पास।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केंद्रीय गृह मंत्रालय, नया साल, आतंकी खतरा, राज्‍यों को हिदायत, MHA, New Year Celebrations, State Police