विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2011

आनंद विहार और वैशाली के बीच मैट्रो शुरू

गाजियाबाद: गाजियाबाद के लोगों के लिए मैट्रो का इंतजार खत्म हो गया है। आनंद विहार और वैशाली के बीच सुबह 7 बजे से मैट्रो चलना शुरू हो गई है जिससे इस इलाके में रहने वाले हजारों लोगों को फायदा होगा। शुक्रवार से ये हर सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक चलेगी। एनसीआर क्षेत्र में नोएडा और गुड़गांव के बाद मैट्रो से जुड़ने वाला गाज़ियाबाद तीसरा शहर बन गया है और यहां के रूट की लंबाई 3 किलोमीटर है। मैट्रो की शुरुआत बिना किसी औपचारिक समारोह के कर दी गई। पहले ऐसा कहा जा रहा था कि उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती इसका उद्घाटन करेंगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आन्नद विहार, गाजियाबाद, वैशाली, मैट्रो