विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2017

मैंने यह राष्ट्रपति चुनाव आत्मविश्वास, आस्था और विश्वास के साथ लड़ा : मीरा कुमार

मीरा कुमार बड़े दलित नेता और भूतपूर्व रक्षा मंत्री जगजीवन राम की बेटी हैं. वह विदेश सेवा की अधिकारी भी रह चुकी हैं

मैंने यह राष्ट्रपति चुनाव आत्मविश्वास, आस्था और विश्वास के साथ लड़ा : मीरा कुमार
मैंने यह राष्ट्रपति चुनाव आत्मविश्वास, आस्था और विश्वास के साथ लड़ा : मीरा कुमार - File Photo
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मीरा कुमार ने कहा कि उन्होंने आत्मविश्वास के साथ चुनाव लड़ा
25 जुलाई को नए राष्ट्रपति शपथ लेंगे
मुखर्जी का कार्यकाल 25 जुलाई को समाप्त हो रहा है
नई दिल्ली: देश के अगले राष्ट्रपति के चुनाव के लिए गुरुवार को हो रही वोटिंग के बीच विपक्षी दलों की संयुक्त उम्मीदवार रहीं मीरा कुमार ने कहा कि उन्होंने आत्मविश्वास के साथ देश के 14 वें राष्ट्रपति का चुनाव लड़ा. 

मीरा ने संवाददाताओं से कहा, मैंने यह चुनाव आस्था, विश्वास और आत्मविश्वास के साथ लड़ा. मैं अंतरात्मा की आवाज में भी यकीन रखती हूं. मीरा कुमार बड़े दलित नेता और भूतपूर्व रक्षा मंत्री जगजीवन राम की बेटी हैं. वह विदेश सेवा की अधिकारी भी रह चुकी हैं. बिहार के सासाराम से जीतने वाली मीरा कुमार 15वीं लोकसभा की अध्यक्ष रह चुकी हैं.

यह भी पढ़ें...
मीरा कुमार जीतें या रामनाथ कोविंद, दलित राष्ट्रपति बनने से हूं खुश: मायावती
राष्ट्रपति चुनाव : मीरा कुमार के बारे में 6 अनकही बातें

यह बात उन्होंने तब कही जब वह 17 जुलाई को हुए राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना संसद में शुरू होने के बाद संवाददाताओं के सवालों के जवाब दे रही थीं. अंतिम परिणाम शाम 5 बजे तक आ जाएंगे जिसके बाद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के त्तराधिकारी की घोषणा होगी.


मुखर्जी का कार्यकाल 25 जुलाई को समाप्त हो रहा है. 25 जुलाई को नए राष्ट्रपति शपथ लेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: