विज्ञापन
This Article is From Jan 13, 2016

महबूबा मुफ्ती 13 जनवरी के बाद शपथ लेंगी : पीडीपी

महबूबा मुफ्ती 13 जनवरी के बाद शपथ लेंगी : पीडीपी
महबूबा मुफ्ती
श्रीनगर: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती अपने पिता मुफ्ती मुहम्मद सईद के निधन पर सात दिनों के आधिकारिक शोक के बाद किसी भी वक्त जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी। यह अवधि बुधवार को पूरी हो रही है।

पीडीपी ने यह भी साफ कर दिया है कि न तो उसने खुद और न ही सहयोगी भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में नई सरकार के गठन के लिए कोई पूर्व शर्त रखी है।

पीडीपी के प्रवक्ता महबूब बेग ने कहा, "किसी भी पक्ष की किसी पूर्व शर्त के बिना, महबूबा जी कल (बुधवार) समाप्त हो रहे सात दिनों के आधिकारिक शोक के बाद किसी भी समय मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी।"

उन्होंने कहा, "गठबंधन के लिए पहले से तय शर्तों के हिसाब से ही अगली सरकार में दोनों दलों के बीच का रिश्ता होगा।" बेग ने कहा कि महबूबा जनादेश का सम्मान करते हुए स्वर्गीय मुफ्ती मुहम्मद सईद के विकास के एजेंडे को आगे बढ़ाएंगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी, पीडीपी, महबूबा मुफ्ती, जम्मू कश्मीर सरकार, मुख्यमंत्री का पद, बीजेपी, PDP, BJP, Mehbooba Mufti, Jammu Kashmir Government, Chief Minister Post
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com