
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भारतीय वायुसेना द्वारा पीओके के बालाकोट में किए हमले को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने रविवार को कहा कि हमलों की सत्यता पर सवाल उठाने वालों को देशद्रोही कहा जाना गलत है. उन्होंने विपक्षी दलों से कहा है कि बेरोजगारी और किसान संकट जैसे मुद्दों पर चल रही बहस को बदलने के चक्कर में न पड़ें. पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि बालाकोट हमलों के सिलसिले में राजनीतिक बातचीत को कमतर करने से केवल भाजपा को ही चुनावी फायदा होगा. महबूबा ने ट्वीट किया कि जो लोग बालाकोट हमलों की सत्यता पर सवाल उठा रहे हैं उन्हें राष्ट्र विरोधी कहना चौंकाने वाला है. हालांकि, विपक्षी दलों को हमले के मद्देनजर नोटबंदी, जीएसटी, बेरोजगारी और किसान संकट जैसे मुद्दों को छोड़कर पूरे चुनावी विमर्श को बदलने के झांसे में नहीं पड़ना चाहिए.
As citizens of this country, we have every right to question the credibility of the Balakot operation. Esp due to GoIs ambiguity about the details.
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) March 3, 2019
How does it help the enemies? Only puts GoI in a tight spot since they want to exploit this to reap electoral benefits. https://t.co/n6U20Frzqt
उन्होंने कहा कि देश के नागरिकों को बालाकोट अभियान की विश्वसनीयता के बारे में सवाल पूछने का अधिकार है विशेष रूप से तब जब इसके विवरण के बारे में भारत सरकार अस्पष्ट है. महबूबा मुफ्ती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पटना में की गई टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इससे कैसे दुश्मनों को मदद मिलती है. इससे भारत सरकार पर सवाल खड़ा होता है क्योंकि वह चुनावी लाभ लेने के लिए इसका फायदा उठाना चाहते हैं. बता दें कि भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बालाकोट में 26 फरवरी को जैश ए मोहम्मद के आतंकवादी शिविर को ध्वस्त कर दिया था. पीएम ने विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री ने रविवार को कहा कि सशस्त्र बल आतंकवाद को समाप्त करने में लगे थे लेकिन कांग्रेस और उसके सहयोगियों को सेना की बहादुरी पर भरोसा नहीं था.
सपा नेता का दावा: सरकार ने पाकिस्तान से की सांठगांठ, फिर खाली घर पर गिराए बम
उन्होंने दावा किया कि आतंकवादी शिविरों पर हवाई हमले के बाद विपक्षी दलों के लोग जिस प्रकार की बयानबाजी कर रहे हैं वह केवल पाकिस्तान के लोगों को प्रसन्न करने वाला है. पटना के गांधी मैदान में आयोजित भाजपा की संकल्प रैली में प्रधानमंत्री ने कहा कि जब देश को एक आवाज में बोलने की आवश्यकता है तब 21 राजनीतिक दल हमारी निंदा करने वाले प्रस्ताव को अपनाने के लिए दिल्ली में एकत्र हो गए. वह सशस्त्र बलों से उनकी बहादुरी का साक्ष्य मांग रहे हैं . पीएम मोदी ने कहा कि अब उन्होंने हवाई हमले का भी सबूत मांगना शुरू कर दिया है.
आतंकी कैंपों को ध्वस्त किए जाने पर बोलीं महबूबा मुफ्ती, यह तो जहालत है...
कांग्रेस और इसके सहयोगी दल क्यों हमारे बलों का मनोबल गिराने में लगे हुए हैं. वह ऐसे बयान क्यों दे रहे हैं जिससे हमारे दुश्मनों को फायदा देने वाला है. महबूबा ने कहा कि वर्तमान में जब देशभक्ति की आड़ में युद्ध उन्माद और अंधराष्ट्रभक्ति एक उच्च स्तर पर है, तो ऐसे में बालाकोट हमलों के राजनीतिक विमर्श को कम करने की अनुमति केवल भाजपा को ही चुनावी फायदा देगा. उन्होंने कहा कि इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि राफेल सौदा, बेरोजगारी, खराब आर्थिक वृद्धि आदि को भुला दिया जाए.
VIDEO: सीआरपीएफ काफिल पर हमले की निंदा की.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं