विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2013

मेरठ में बेटे ने मां-बाप को चाकुओं से गोदकर मार डाला

मेरठ में बेटे ने मां-बाप को चाकुओं से गोदकर मार डाला
मेरठ: मेरठ जिले में ड्रग्स के नशे में चूर एक बेटे ने अपने माता-पिता की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर बेटे ने पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचना दी कि बदमाशों ने उसके माता-पिता की हत्या कर दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शक के आधार पर जब बेटे से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने अपने माता-पिता की हत्या का अपराध कबूल कर लिया।

पुलिस के अनुसार शुक्रवार रात को हुई घटना में मारे जाने वालों के नाम डीपी सिंह (58) और ओमवती (56) हैं। मेडिकल थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर निवासी डीपी सिंह एक स्थानीय निजी स्कूल में रसायन शास्त्र विभाग के प्रमुख थे। उनकी पत्नी ओमवती किला परीक्षितगढ़ के राजकीय इंटर कॉलेज में प्रवक्ता थीं। दोनों घर में अपने इकलौते बेटे विनय धामा (30), उसकी पत्नी और चार साल के पोते के साथ रह रहे थे।

बताया जाता है कि शुक्रवार रात को किसी बात को लेकर विनय धामा की अपने माता-पिता के साथ बहस हो गई और विनय धामा ने अपने माता-पिता की चाकुओं से गोद कर निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी। घटना की रिपोर्ट मृतक दंपति की बेटी शालू ने अपने भाई विनय धामा के खिलाफ दर्ज कराई है।

पुलिस ने हमलावर आरोपी बेटे के साथ पूछताछ के आधार पर बताया कि हमलावर नशेड़ी था और घटना के दिन वह अपने माता-पिता से पैसे मांग रहा था। पैसे देने से मना करने पर उसने पहले अपने पिता की चाकुओं से गोद कर हत्या की, बाद में जब मां बचाने आई, तो उसकी भी हत्या कर दी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मेरठ हत्याकांड, हत्यारा बेटा, मां-बाप की हत्या, Meerut Murder, Son Kills Parents, Killer Son
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com