![ननकाना साहिब पर हमले के बीजेपी नेता ने उठाए नवजोत सिंह सिद्धू पर सवाल, कहा- पा जी कहां भाग गए... ननकाना साहिब पर हमले के बीजेपी नेता ने उठाए नवजोत सिंह सिद्धू पर सवाल, कहा- पा जी कहां भाग गए...](https://c.ndtvimg.com/2019-04/i0es8f34_navjot-singh-sidhu-navjot-sidhu-congress-pti_625x300_20_April_19.jpg?downsize=773:435)
पाकिस्तान में गुरुद्वारा ननकाना साहिब पर हमले की निंदा करते हुए बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू कहां भाग गए हैं. उन्होंने सवाल किया कि इस घटना के बाद सिद्धू आईएसआई प्रमुख से गले मिलेंगे अथवा नहीं. एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में धार्मिक स्थानों पर हिंसा की घटनाएं लगातार हो रही हैं और दशकों से अल्पसंख्यकों का जबरन धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. लेखी ने आरोप लगाए कि हजारों घटनाएं हुई जिनमें युवतियों को उठा लिया गया, जबरन उनका धर्मांतरण किया गया और मुस्लिम लड़कों से उनकी शादी करा दी गई, जबकि पुलिस, सरकार और अन्य एजेंसियां इस प्रक्रिया में भागीदार रहीं. उन्होंने दावा किया कि ननकाना की घटना दिखाती है कि वहां किस तरह से अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न हो रहा है.
उन्होंने कहा, "पाकिस्तान बनने के बाद से ही लगातार उत्पीड़न जारी है, जिससे उत्पीड़न के शिकार अल्पसंख्यक भारत आने के लिए बाध्य हैं. यह न केवल सीएए जैसे कानूनों को उचित ठहराता है बल्कि इसे तुरंत लागू करने की आवश्यकता पर भी जोर देता है. पाकिस्तान ने साबित कर दिया है कि सीएए सही है और इसे समय पर लाया गया है." लेखी ने ननकाना साहिब को सिखों का सबसे पवित्र स्थल बताते हुए कहा कि इस पर हमला काबा या यरूशलम पर हमले की तरह है. लेखी ने कहा, "मुझे नहीं पता कि सिद्धू पा जी कहां भाग गए हैं. किसी को पता लगाना चाहिए कि नवजोत सिंह सिद्धू कहां हैं? अगर इतना सब कुछ होने के बावजूद वह आईएसआई प्रमुख को गले लगाना चाहते हैं तो कांग्रेस को इस पर गौर करना चाहिए."
ननकाना साहिब हमला: SGPC का प्रतिनिधिमंडल जाएगा पाकिस्तान, हालात का लेगा जायजा
उन्होंने कहा, "पाकिस्तान और वहां के समाज को समझना चाहिए कि पाकिस्तानी सिख उस धरती के पुत्र हैं और वहां की धरती के प्रति उनका सम्मान जारी है." उन्होंने दावा किया कि उन्होंने ननकाना साहिब का नाम बदलकर गुलाम-ए-मुस्तफा करने की धमकी दी और कहा कि 21वीं सदी में पाकिस्तान की यह स्थिति है. चुग ने कहा कि इस घटना से कांग्रेस नेताओं, विपक्षी दलों और "शहरी नक्सलियों" की आंखें खुल जानी चाहिए जो संशोधित नागरिकता कानून का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने केरल के मुख्यमंत्री की चुप्पी पर भी सवाल खड़े किए जहां के विधानसभा में हाल में सीएए के खिलाफ प्रस्ताव पारित हुआ था.
Video: कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं