विज्ञापन
This Article is From Jun 19, 2011

छत्तीसगढ़ में मेडिकल प्रवेश परीक्षा रद्द, 78 गिरफ्तार

रायपुर: छत्तीसगढ़ मेडिकल प्रवेश परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने के बाद रविवार को यह परीक्षा रद्द कर दी गई। इस सिलसिले में बिलासपुर जिले से 78 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें से अधिकतर छात्र हैं। बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने फोन पर बताया, "गिरफ्तार 78 लोग बिहार और झारखण्ड से हैं, जिनमें से छह प्रश्न पत्र लीक करने के सरगना हैं, जबकि शेष छात्र हैं।" इस परीक्षा में राज्य के 48 केंद्रों पर करीब 22,000 छात्र शामिल होने वाले थे। पिछले दो माह में यह  दूसरी बार है जब मेडिकल प्रवेश परीक्षा रद्द की गई। पहले यह परीक्षा 11 मई को होनी थी। लेकिन प्रश्न पत्र में शामिल अधिकतर सवाल इंटरनेट पर हल किए गए सवालों से लिए गए थे, जिसकी वजह से परीक्षा रद्द कर दी गई। पुलिस की अपराध शाखा का कहना है कि इस मामले में कुछ और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है, क्योंकि आशंका जताई जा रही है कि बहुत से समूहों ने प्रश्न पत्र लीक करने के लिए छात्रों से बड़ी रकम ली। छात्रों और राजनीतिक दलों ने परीक्षा रद्द करने के लिए छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की आलोचना की है, जो विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित करवाती है। कंग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार पटेल ने बोर्ड पर छात्रों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। वहीं, रायगढ़, बिलासपुर तथा अन्य शहरों के छात्रों और अभिभावकों ने भी परीक्षा रद्द करने के लिए बोर्ड के खिलाफ प्रदर्शन किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
छत्तीसगढ़, मेडिकल, प्रवेश, परीक्षा