मेधा पाटकर (फाइल फोटो)
बड़वानी (मध्य प्रदेश):
सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर आज से मध्य प्रदेश के बड़वानी में आंदोलन कर रही है। इस आंदोलन में कई सामाजिक कार्यकर्ता और किसान उनके साथ हैं। ये लोग गुजरात सरकार की प्रस्तावित योजना के तहत सरदार सरोवर बांध को उसकी पूरी क्षमता यानी 139 मीटर तक भरने का विरोध कर रहे हैं।
सत्याग्रहियों का कहना है कि अगर इतना पानी भर गया तो बांध का गेट बंद होते ही आसपास के 244 गांव पानी में डूब जाएंगे और 45,000 परिवारों पर इसका असर पड़ेगा। ऐसे में पहले इनका पुनर्वास हो, फिर बांध का गेट बंद किया जाए।
सत्याग्रहियों का कहना है कि अगर इतना पानी भर गया तो बांध का गेट बंद होते ही आसपास के 244 गांव पानी में डूब जाएंगे और 45,000 परिवारों पर इसका असर पड़ेगा। ऐसे में पहले इनका पुनर्वास हो, फिर बांध का गेट बंद किया जाए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मेधा पाटेकर, मध्य प्रदेश, बड़वानी, सरदार सरोवर बांध, Medha Patekar, Madhya Pradesh, Sardar Sarovar Dam, Medha Patkar, मेघा पाटकर