विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2016

एमसीडी कर्मियों की हड़ताल जारी रहेगी, नजीब जंग से बैठक बेनतीजा

एमसीडी कर्मियों की हड़ताल जारी रहेगी, नजीब जंग से बैठक बेनतीजा
फाइल फोटो
नई दिल्ली: एमसीडी कर्मचारियों की हड़ताल जारी रहेगी। दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग से बैठक बेनतीजा निकली है। इससे पूर्व एमसीडी कर्मचारियों को दिल्ली हाईकोर्ट ने फटकार लगाई। हाईकोर्ट ने कहा कि सरकार और एमसीडी की लड़ाई में आम लोग परेशान हो रहे हैं। इस बीच पूर्वी दिल्ली एमसीडी ने कोर्ट को बताया कि आज की तारीख तक का सारा बकाया पैसा सफाईकर्मियों को दे दिया गया है, अब कोई बकाया नहीं है, जिसके बाद कोर्ट ने पूर्वी एमसीडी के वकील से कहा कि सफाई कर्मचारियों से पूछकर बताएं कि वह काम पर लौटना चाहते हैं या नहीं। इसके लिए कोर्ट ने दोपहर 2 बजे तक का समय दिया। कोर्ट ने पूछा कि जब पैसा दे दिया है तो कर्मचारी काम पर क्यों नहीं लौट रहे।

दो दिन पहले ही दिल्ली सरकार ने एमसीडी के लिए 551 करोड़ रुपये के कर्ज का ऐलान किया था। बावजूद इसके हड़ताल वापस नहीं ली गई।

एमसीडी कर्मचारी समस्या का स्थायी हल चाहते हैं। हड़ताल में तीनों एमसीडी के सफाईकर्मी, डॉक्टर और शिक्षक शामिल हैं, जिसकी वजह से शहर में कूड़ों के ढेर के अलावा अस्पतालों और स्कूलों में भी व्यवस्था चरमरा गई है। एमसीडी कर्मचारी वेतन-भत्ते समेत कई मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एमसीडी कर्मचारी, हड़ताल, उप-राज्यपाल, MCD Employee, Strike, Lieutenant Governor
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com