विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2019

उधार नहीं लौटा पाई तो MBA की छात्रा ने दोस्त के साथ मिलकर की फाइनेंसर की हत्या

एक छात्रा और उसके सहयोगी को एक फाइनेंसर की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया.

उधार नहीं लौटा पाई तो MBA की छात्रा ने दोस्त के साथ मिलकर की फाइनेंसर की हत्या
प्रतीकात्मक फोटो
गुड़गांव:

एक छात्रा और उसके सहयोगी को एक फाइनेंसर की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया. फाइनेंसर अपना बकाया धन मांग रहा था जिसके कारण उसकी हत्या कर दी गयी. एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को इस बारे में बताया. आरोपी की पहचान एमबीए छात्रा सुमित फोगाट (24) और विक्रम (32) के तौर पर हुई. उन्हें शनिवार तड़के होंडा चौक से गिरफ्तार किया गया. दोनों आरोपी हरियाणा के चरखी दादरी और झज्जर के निवासी हैं. मामला बृहस्पतिवार को तब सामने आया जब यहां सेक्टर 103 में एक फ्लैट में रोशन लाल का गोलियों से छलनी शव मिला. 

Delhi: रिश्वत लेने के मामले में पुलिस उपनिरीक्षक को चार साल की कैद

गुड़गांव पुलिस के पीआरओ सुभाष बोकन ने कहा, ‘‘जब जांच अधिकारियों ने लाल के बेटे राहुल को हत्या के बारे में बताया तो उसने पुलिस को बताया कि लाल 31 अक्टूबर को झज्जर में अपने कार्यालय गए थे. फोगाट उन्हें कहीं ले गयी थी.'' 

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम ने फोगाट और उसके सहयोगी को पकड़ा. छानबीन के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि कुछ दोस्तों के जरिए वह लाल को जानते थे. लाल ने वित्तीय रूप से उनकी मदद की और उन्होंने कुछ धन फोगाट को दिए जिसे वह नहीं लौटा पायी.

बिहार: चाचा ने संतान की चाह में दी भतीजे की बलि, पुलिस ने किया गिरफ्तार

धन लौटाने के लिए कहने पर उसने लाल को खत्म करने की साजिश रची. इसके बाद वह विक्रम के साथ लाल को झज्जर से गुड़गांव ले गयी. इसके बाद उन्होंने एक फ्लैट में शराब पी और जब लाल पूरी तरह नशे में था उसे गोली मार दी गयी. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com