New Delhi:
यूपी की मुख्यमंत्री मायावती को अपनी शान में खातिरदारी पसंद है। अगर कोई इस दौरान उनके जूते भी साफ करे तो उन्हें कोई ऐतराज़ नहीं है। ओरैया ज़िले के अचलदा गांव पहुंची मायावती जैसे ही अपने हेलीकॉप्टर से नीचे उतरीं उनकी सुरक्षा में लगे एक अधिकारी झट से अपना रुमाल निकालकर मायावती की जूतियां साफ करने लगा। भले ही ये सामाजिक मर्यादा के खिलाफ हो खास बात यह है कि मायावती आराम से अपनी जूतियां साफ करवाकर दौरे पर निकल पड़ीं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मायावती, जूतिया, ऐतराज