यह ख़बर 21 सितंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

जौनपुर से बीएसपी सांसद धनंजय सिंह पार्टी से निलंबित

खास बातें

  • मायावती ने जौनपुर से पार्टी सांसद धनंजय सिंह को अनुशासनहीनता के आरोप में दल से निलंबित कर दिया।
लखनऊ:

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने जौनपुर से पार्टी सांसद धनंजय सिंह को अनुशासनहीनता और अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की जनसमस्याओं में रुचि नहीं लेने के आरोप में बुधवार को आज दल से निलंबित कर दिया। मायावती ने यह भी निर्देश दिए हैं कि भविष्य में सिंह को पार्टी या संगठन के किसी भी कार्यक्रम में न तो बुलाया जाए और न ही शामिल किया जाए। बीएसपी की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने बताया कि धनंजय सिंह अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की जनता की काफी उपेक्षा कर रहे थे और संगठन के कार्यों में ठीक ढंग से रुचि भी नहीं ले रहे थे। साथ ही उनके खिलाफ अपनी सांसद निधि का दुरुपयोग करने की शिकायतें भी मिल रही थीं। मौर्य ने बताया कि सिंह ने अवांछनीय और अराजक तत्वों को बसपा से जोड़ा और उनके खिलाफ क्षेत्र की जनता को प्रताड़ित करने की शिकायत भी की जा रही थी। बीएसपी नेता ने बताया कि पार्टी नेतृत्व को मीडिया के स्रोतों से यह भी पता लगा है कि सिंह ने वोट के बदले नोट मामले में गिरफ्तार किए गए राज्यसभा सांसद अमर सिंह से पार्टी की इजाजत के बिना मुलाकात की और मीडिया में उनके पक्ष में बयान भी दिया। उन्होंने कहा कि सिंह का यह कृत्य अनुशासनहीनता के दायरे में आता है। साथ ही यह प्रकरण चूंकि कोर्ट में विचाराधीन है, ऐसी स्थिति में मामले के एक अभियुक्त को बचाने की नीयत से सिंह द्वारा बयानबाजी किया जाना अदालत की अवमानना भी है। इसे पार्टी ने बेहद गंभीरता से लिया है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com