लखनऊ:
उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने लखीमपुर कांड में केन्द्र सरकार पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। लखनऊ में बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेंस करके मायावती ने कहा कि केन्द्र ने सभी आयोगों का राजनीतिकरण कर दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में अपराधों की बाढ़ आई है लेकिन ये आयोग वहां जांच नहीं करते। मायावती ने ये भी कहा कि लखीमपुर में लड़की की हत्या के मामले की वो सीबीआई जांच के लिए तैयार हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि असली आरोपी को खोजने में भले ही वक्त लग रहा है लेकिन उसे बख्शा नहीं जाएगा। इस बीच मायावती ने लखीमपुर में एसपी रहे डीके राय को सस्पेंड कर दिया है। इस कांड के बाद उन्हें हटा दिया गया था। वहीं, कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह का कहना है कि उत्तर प्रदेश में कानून राज नहीं जंगल राज है। भोपाल में दिग्विजय सिंह ने कहा कि मायावती जी पुलिस के जरिए प्रदेश में फिर से कब्जा करना चाहती हैं। दिग्विजय ने कहा कि वो मायावती के मंसूबे कभी पूरे नहीं होने देंगे। उन्होंने लखीमपुर खीरी मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। साथ ही उन्होंने मामले की सीबीआई जांच की भी मांग की।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं