देशभर में कोरोना महामारी के चलते हालात गंभीर रूप से बिगड़ रहे हैं. कोरोना मरीज़ों की तेज़ी से बढ़ती संख्या के चलते कई अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की किल्लत देखी जा रही है. दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में भी ऑक्सीजन की काफी किल्लत हो रही है. मैक्स ने शुक्रवार को ऑक्सीजन की आपातकालीन आपूर्ति के लिए ट्विटर पर एक अपील पोस्ट की, जिसके बाद अब मैक्स हॉस्पिटल को ऑक्सीजन की आपातकालीन आपूर्ति मिली है, जो 2 घंटे तक चलेगी.
मैक्स हॉस्पिटल ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा, हमें मैक्स साकेत और मैक्स स्मार्ट पर आपातकालीन आपूर्ति प्राप्त हुई है, जो 2 घंटे तक चलेगी. हम अभी भी अधिक आपूर्ति की प्रतीक्षा कर रहे हैं.
Update: We have received emergency supplies at Max Saket and Max Smart which will last another 2 hours. We are still awaiting more supplies.
— Max Healthcare (@MaxHealthcare) April 23, 2021
बता दें कि मैक्स हॉस्पिटल ने इससे पहले एक बयान जारी कर कहा था, "हमें यह बताते हुए खेद है कि जब तक कि ऑक्सीजन की आपूर्ति स्थिर नहीं हो जाती तब तक हम दिल्ली एनसीआर में हमारे सभी अस्पतालों में किसी भी नए मरीज को लेने पर रोक लगा रहे हैं."
"We regret to inform that we are suspending any new patient admissions in all our hospitals in Delhi NCR till oxygen supplies stabilize," tweets Max Healthcare #Delhi #Covid19
— NDTV (@ndtv) April 23, 2021
इस हफ्ते, 1,400 से अधिक कोविड-19 रोगियों का इलाज करने वाले सात मैक्स हेल्थकेयर अस्पतालों मेंदो से 18 घंटे के बीच ऑक्सीजन की कमी देखी गई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं