कोलकाता में आग
कोलकाता:
पश्चिम बंगाल के सेंट्रल कोलकाता के बागरी मार्केट इलाके में एक इमारत बीती रात भीषण आग लग गई. कम से कम दमकल की 30 गाड़ियां मौके पर पहुंच आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं. बताया जा रहा है कि जिस इमारत में आग लगी है, वह काफी घना इलाका है. हालांकि, अभी तक इस आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है.
कोलकाता के मेयर सोवन चटर्जी ने बागरी मार्केट इलाके में लगी भीषण आग को लेकर कहा कि आग लगने की यह घटना रात 2.45 बजे की है. हम लोग आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. बड़ी संख्या में बिल्डिंग्स होने की वजह से फायरफाइटिंग ऑपरेशन यहां काफी कठिन है. अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.बताया जा रहा है कि आग पर काबू पाने में फायर फाइटर्स को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. आग इतनी बड़ी हो गई है कि काला धुएं पूरे क्षेत्र में घिरा हुआ है. रिपोर्टों के मुताबिक, इमारत के अंदर ज्वलनशील वस्तुओं के कारण आग तेजी से फैल गई.The fire broke out at 2:45 am. We are trying our best but firefighting operation is tough here because of the number of buildings. No injuries have been reported: Kolkata Mayor Sovan Chatterjee on fire at Bagri Market in Canning Street. #WestBengal pic.twitter.com/8BDRymZale
— ANI (@ANI) September 16, 2018
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं