भारत में कोविड का कहर एक बार फिर लौटता दिखाई दे रहा है. कोरोना की तीसरी लहर ने देश में दस्तक दे दी है. देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को सुबह पिछले 24 घंटों में कोविड के 58,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच नेताओं ने चुनावी रैलियों में हिस्सा लिया, जहां कई लोग सोशल डिस्टेंसिंग और मॉस्क जैसे COVID प्रोटोकॉल का जमकर उल्लंधन हुआ.
COVID-19: बढ़ते मामलों के बीच केंद्र ने बदलीं होम आइसोलेशन की गाइडलाइन - जानें नए नियम
ऐसे में अब देश में कई बड़े नेता भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. पिछले एक हफ्ते में केंद्रीय मंत्री महेन्द्र नाथ पाण्डेय, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व लोकसभा सांसद राजीव रंजन उर्फ लल्लन सिंह भी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं.
इन मंत्रियों को कोरोना ने लिया अपनी चपेट में
1. महेन्द्र नाथ पाण्डेय, केंद्रीय मंत्री
2. अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली
3. रणदीप सुरजेवाला, राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता, कांग्रेस
4. दीपेंद्र हुड्डा, कांग्रेस सांसद
5. मनोज तिवारी, बीजेपी सांसद
पिछले 2 दिनों से मैं अस्वस्थ था जिसके चलते मैंने अपनी कोरोना की जांच कराई और COVID रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। उन सभी से अनुरोध है जो भी लोग मेरे संपर्क में गत पिछले दिनों में आयें हैं अपना ध्यान रखें और आवश्यकता अनुसार जांच करायें।
— Dr. Mahendra Nath Pandey (@DrMNPandeyMP) January 3, 2022
I have tested positive for Covid. Mild symptoms. Have isolated myself at home. Those who came in touch wid me in last few days, kindly isolate urself and get urself tested
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 4, 2022
After experiencing symptoms like mild fever and cold last night, I got myself tested and am Covid positive.
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) January 4, 2022
I would request everyone who came in contact with me over last 24 hours to take appropriate precautions and get themselves tested.
कोविड के प्रारम्भिक लक्षण दिखने पर मैंने RT-PCR टेस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है।
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) January 1, 2022
कोरोना संक्रमित होने पर डाक्टरों की सलाह अनुसार पर मैं फ़िलहाल अपने निवास पर आइसोलेट हो गया हूँ।
जो साथी पिछले दिनों में मेरे सम्पर्क में आए उनसे अनुरोध है कि कृपया टेस्ट करवाए।
महाराष्ट्र के कई मंत्री और सांसद पाए गए COVID पॉजिटिव
1. सुप्रिया सुले, एनसीपी सांसद
2. अरविंद सांवत, शिवसेना सांसद, साउथ मुंबई
3. राजन विचारे, शिवसेना सांसद, ठाणे
4. एकनाथ शिंदे, नगर विकास मंत्री, महाराष्ट्र
5. बालासाहब थोराट, राजस्व मंत्री, महाराष्ट्र
6. वर्षा गायकवाड, शिक्षा मंत्री, महाराष्ट्र
7. यशोमति ठाकुर, महिला बाल कल्याण मंत्री, महाराष्ट्र
8. पंकजा मुंडे, बीजेपी नेता
बिहार के दोनों डिप्टी सीएम समेत कई नेता संक्रमित
1. राजीव रंजन उर्फ लल्लन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जेडीयू
2. जीतनराम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री, बिहार
3. रेणु देवी, डिप्टी सीएम, बिहार
4. तारकिशोर प्रसाद, डिप्टी सीएम, बिहार
5. अशोक चौधरी, कैबिनेट मंत्री, बिहार
6. सुनील कुमार, कैबिनेट मंत्री, बिहार
I have been tested positive for Covid. Have isolated myself at home now. Those who came in touch with me in last few days, please isolate yourself and get RTPCR tested at earliest.
— Rajiv Ranjan (Lalan) Singh (@LalanSingh_1) January 4, 2022
मेरी कोविड जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है। फ़िलहाल अपने पटना निवास पर क्वारंटीन में हूँ। कृपया इस दौरान मेरे संपर्क में आए सभी लोग खुद को आइसोलेशन में रखकर अपनी सेहत से संबंधित सभी सतर्कता बरतें।
— Tarkishore Prasad (@tarkishorepd) January 5, 2022
आप सब भी अपना ध्यान रखें ।
पश्चिम बंगाल में नेता हुए कोरोना संक्रमित
1. डेरेक ओ ब्रायन, TMC नेता
2. बाबुल सुप्रियो, पूर्व केंद्रीय मंत्री व TMC नेता
3. कुणाल घोष, टीएमसी प्रवक्ता
Have tested positive for #COVID
— Derek O'Brien | ডেরেক ও'ব্রায়েন (@derekobrienmp) December 28, 2021
Moderate symptoms. Isolating at home.
If you have come into contact with me in the last three days, and have symptoms, please seek medical advice.
(Was always ultra-careful. Yet.) #MaskUpIndia
Me, my wife, Dad, multiple staff, hv all tested positive, but my concern is the superhigh Rs.61000/- price of the Cocktail jab that needs to be given SOS to seriously ill #COVID19 patients•Dad who is 84, needed the jab SOS & I hv to buy it on-the-spot• Hw can the EWS afford it?
— Babul Supriyo (@SuPriyoBabul) January 4, 2022
मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ के मंत्री भी कोरोना संक्रमित
1. गोविंद सिंह राजपूत, राजस्व एवं परिवहन मंत्री, मध्य प्रदेश
2. टीएस देव सिंह, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़
कोरोना के लक्षण महसूस होने पर मेरे द्वारा अपनी जाँच करवायी गयी जो कोरोना पॉज़िटिव आयी है। अतः मेरे सम्पर्क में आए सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि कृपया खुद को आइसोलेट करें और अपनी जाँच जल्द से जल्द करवाएँ।
— Govind Singh Rajput (@GovindSingh_R) January 4, 2022
कोरोना संक्रमण के लक्षण देखने पर आज शाम रायपुर में मैंने अपनी कोविड जाँच करवाई, जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) January 2, 2022
अभी मेरी तबियत ठीक है एवं चिकित्सकों के निर्देशानुसार मैं होम आइसोलेशन में रहकर उपचार ले रहा हूँ। (1/2)
कांग्रेस ने यूपी में रद्द की सारी रैलियां
कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश में अपने सभी चुनावी कार्यक्रमों, रैली प्रदर्शन व मैराथन को रद्द कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ये फैसला लिया है.
सीएम योगी ने भी रद्द की नोएडा रैली
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को नोएडा में होने वाली रैली रद्द कर दी. जानकारी के मुताबिक, उन्होंने नोएडा में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से यह फैसला लिया. यूपी में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले नोएडा में दर्ज किए गए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं