विज्ञापन
This Article is From May 17, 2016

रॉकी यादव की मां मनोरमा देवी ने किया सरेंडर, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

रॉकी यादव की मां मनोरमा देवी ने किया सरेंडर, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
मनोरमा देवी.... (फाइल फोटो)
गया: आदित्य सचदेव की हत्या के आरोपी रॉकी यादव की मां मनोरमा देवी ने गया कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

इससे पूर्व सोमवार को गया की कोर्ट ने मनोरमा देवी को तुरंत राहत न देते हुए अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए 19 मई की तारीख तय की थी। मनोरमा देवी के घर में शराब मिलने के बाद उन्हें जेडीयू से निष्कासित कर दिया गया था और उनकी गिरफ्तारी के आदेश दिए थे, तब से वह फरार हैं।

युवक की हत्या का आरोपी है रॉकी यादव
रॉकी सड़क पर झगड़े में 20 वर्षीय एक युवक की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या का आरोपी है। इस घटना के बाद से ही वह फरार चल रहा था। गिरफ्तारी के बाद रॉकी यादव को मीडिया के सामने पेश किया गया, जहां उसने पत्रकारों से कहा, "मैंने किसी को गोली नहीं मारी... मैं दिल्ली में था, और इसलिए लौटा, क्योंकि मेरी मां ने मुझे बुलाया...।"

टेनी यादव ने भी किया था सरेंडर, अब 14 दिन की न्यायिक हिरासत में
रॉकी यादव के चचेरे भाई टेनी यादव ने सोमवार को गया कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। टेनी को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जिस वक्त आदित्य की हत्या हुई थी, टेनी रॉकी के साथ था।
 
रॉकी यादव (फाइल फोटो)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रॉकी यादव, टेनी यादव, मनोरमा देवी, Rockey Yadav, Manorama Devi, Teni Yadav, Gaya Court
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com