विज्ञापन

जब्त किए हुए पैसे बैंक लोन के...; एनआईए की छापेमारी पर जदयू की पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी

19 सितंबर को हुई छापेमारी में एनआईए की टीम ने पांच जगहों पर रेड की. जिनमें से दो से मनोरमा देवा का नाम जुड़ा है, इसमें से एक उनका गया शहर के एपी कॉलोनी स्थित आवास और दूसरा बोधगया स्थित प्लांट था.

जब्त किए हुए पैसे बैंक लोन के...; एनआईए की छापेमारी पर जदयू की पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी
मनोरमा देवी

जनता यूनाइटेड दल की पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के आवास पर 19 सिंतबर के दिन एनआईए की छापेमारी लगभग 20 घंटे तक चली. इस दौरान एनआईए की टीम के द्वारा घर की पूरी तलाशी ली गई. तलाशी के बाद एनआईए के द्वारा प्रेस रिलीज जारी किया गया, जिसमें घर से 4 करोड़ 3 लाख रुपए बरामदगी की बात बताई गई, साथ ही विभिन्न बोर के 10 हथियार के भी बरामद होने की जानकारी दी गई.

नक्सलियों से मिले इनपुट पर हुआ एक्शन

इसके अलावा कई आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल दस्तावेज बरामद होने की भी जानकारी दी गई. एनआईए के द्वारा यह बताया गया कि वर्ष 2023 के अगस्त माह में औरंगाबाद जिले से दो नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई थी, उनसे मिले इनपुट के आधार पर उस समय 6 लोगों की गिरफ्तारी की गई थी, तब से यह तहकीकात चल रही थी. इसी क्रम में मनोरमा देवी के गया में तीन ठिकानों पर छापामारी की गई.

छापेमारी पर क्या बोलीं मनोरमा देवी

शहर के एपी कॉलोनी स्थित उनके आवाज से उक्त बरामदगी की गई है. हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई. वहीं छापामारी समाप्त होने के बाद पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी मीडिया के सामने आई और उन्होंने एक प्रेस रिलीज भी जारी की. इस दौरान उन्होंने मीडिया कर्मियों को बताया कि अचानक 6:00 बजे सुबह में एनआईए के टीम के अधिकारी आ पहुंचे और तलाशी लेने लगे. हमलोगों ने उनका पूरा सहयोग किया.

उन्होंने कहा कि जो रुपये छापामारी के दौरान जब्त किए गए हैं, वे बैंक से लोन लिए गए थे, उसका पूरा हिसाब किताब है, जिसका डिटेल हमारे चार्टर्ड अकाउंटेंट दे देंगे. वही हथियार के बारे में उन्होंने कहा कि ये हथियार हमारे गार्डों के हैं, उसके भी कागजात हमारे पास मौजूद हैं. उन्होंने किसी भी प्रकार की गिरफ्तारी से इनकार किया. उन्होंने कहा कि एनआईए के टीम की जांच में हम लोगों ने पूरा सहयोग किया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
बिहार में बाढ़ से भयंकर तबाही! घर-स्कूल सब डूबा, खाने-पीने और राशन की परेशानी
जब्त किए हुए पैसे बैंक लोन के...; एनआईए की छापेमारी पर जदयू की पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी
नौकरी के बदले जमीन घोटाले में लालू यादव के खिलाफ चलेगा केस, CBI को मिली मंजूरी
Next Article
नौकरी के बदले जमीन घोटाले में लालू यादव के खिलाफ चलेगा केस, CBI को मिली मंजूरी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com