जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने बृहस्पतिवार को कहा कि इस केंद्रशासित प्रदेश में शांति और विकास प्रक्रिया को बाधित करने के लिए सीमापार से कोशिश की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि सरकार आतंकवाद का पूरी तरह सफाया होने तक चैन से नहीं बैठेगी.
सिन्हा ने कहा कि प्रशासन जम्मू कश्मीर के सांप्रदायिक ताने-बाने और सामाजिक सौहार्द को सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध है.
उन्होंने कहा, ‘‘पड़ोसी देश द्वारा जम्मू कश्मीर में शांति और विकास की प्रक्रिया को अवरुद्ध करने के प्रयास किये जा रहे हैं. हमारे बहादुर सुरक्षा बल हर आतंकी खतरे को समाप्त कर देंगे.''
वह यहां जेवान में सशस्त्र पुलिस कॉम्प्लैक्स में पुलिस दिवस परेड को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने सभ्य समाज तथा सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों से आतंकवाद के विरूद्ध लड़ाई में एक सुर में अपनी आवाज मुखर करने का आह्वान किया.
यह भी पढ़ेंः
- 'मेरे परिवार को बदनाम किया जा रहा, वे मंत्री हैं जांच करा लें' : NCB के समीर वानखेड़े
- ''धर्मनिरपेक्षता के बारे में बात करना बंद कीजिए'' : पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस पर बोला 'हमला'
- आर्यन खान क्रूज ड्रग्स केस : NCB ने एक्ट्रेस अनन्या पांडे का बयान दर्ज किया, कल भी बुलाये जाने की संभावना
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं