''जम्मू-कश्मीर में सीमापार से शांति और विकास प्रक्रिया बाधित करने के प्रयास चल रहे हैं''

मनोज सिन्हा ने कहा कि प्रशासन जम्मू कश्मीर के सांप्रदायिक ताने-बाने और सामाजिक सौहार्द को सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध है.

''जम्मू-कश्मीर में सीमापार से शांति और विकास प्रक्रिया बाधित करने के प्रयास चल रहे हैं''

मनोज सिन्हा ने जेवान में सशस्त्र पुलिस कॉम्प्लैक्स में पुलिस दिवस परेड को संबोधित किया. (फाइल फोटो)

श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने बृहस्पतिवार को कहा कि इस केंद्रशासित प्रदेश में शांति और विकास प्रक्रिया को बाधित करने के लिए सीमापार से कोशिश की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि सरकार आतंकवाद का पूरी तरह सफाया होने तक चैन से नहीं बैठेगी.

सिन्हा ने कहा कि प्रशासन जम्मू कश्मीर के सांप्रदायिक ताने-बाने और सामाजिक सौहार्द को सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध है.

उन्होंने कहा, ‘‘पड़ोसी देश द्वारा जम्मू कश्मीर में शांति और विकास की प्रक्रिया को अवरुद्ध करने के प्रयास किये जा रहे हैं. हमारे बहादुर सुरक्षा बल हर आतंकी खतरे को समाप्त कर देंगे.''

वह यहां जेवान में सशस्त्र पुलिस कॉम्प्लैक्स में पुलिस दिवस परेड को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने सभ्य समाज तथा सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों से आतंकवाद के विरूद्ध लड़ाई में एक सुर में अपनी आवाज मुखर करने का आह्वान किया.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यह भी पढ़ेंः



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)