
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देशवासियों से 34वीं बार मन की बात की. इस कार्यक्रम में उन्होंने जीएसटी के बारे में भी बात की. पीएम ने कहा कि जीएसटी को लेकर कई लोगों में उत्साह है. जीएसटी लागू होने के बाद से कई फायदे हुए हैं. पीएम ने कहा कि जीएसटी से अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है.दुनिया की यूनिवर्सिटी के लिए एक विषय बनेगा. इतने बड़े देश में सफलतापूर्वक लागू करना और आगे बढ़ना एक सफलता है.
यह भी पढ़ें: GST में नए रजिस्ट्रेशन के लिए 12 लाख से अधिक कारोबारियों ने किया आवेदन
क्या है जीएसटी
जीएसटी का पूरा नाम गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) है. यह केंद्र और राज्यों द्वारा लगाए गए 20 से अधिक अप्रत्यक्ष करों के एवज में लगाया गया है. जीएसटी 1 जुलाई से पूरे देश में लागू किया गया है. जीएसटी लगने के बाद कई सेवाओं और वस्तुओं पर लगने वाले टैक्स खत्म हो गए हैं.
यह भी पढ़ें: GST में नए रजिस्ट्रेशन के लिए 12 लाख से अधिक कारोबारियों ने किया आवेदन
पीएम मोदी ने 'मन की बात' में जीएसटी पर क्या कहा, जानिएं 5 बातें
- जीएसटी लागू होने से चीजें सस्ती हुईं हैं
- ट्रांसपोर्ट पर इसका अच्छा असर पड़ा है, लोगों तक सामान जल्द पहुंच रहा है
- जीएसटी ने अर्थव्यवस्था को सहारा दिया है
- जीएसटी से ईमानदारी की संस्कृति को बढ़ावा मिल रहा है
- दुनिया की यूनिवर्सिटी के लिए यह एक विषय बनेगा
क्या है जीएसटी
जीएसटी का पूरा नाम गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) है. यह केंद्र और राज्यों द्वारा लगाए गए 20 से अधिक अप्रत्यक्ष करों के एवज में लगाया गया है. जीएसटी 1 जुलाई से पूरे देश में लागू किया गया है. जीएसटी लगने के बाद कई सेवाओं और वस्तुओं पर लगने वाले टैक्स खत्म हो गए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं