पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कमजोर आदमी नहीं हैं, यह कहना है उनकी बेटी दमन सिंह का। मनमोहन की बेटी दमन सिंह ने एक किताब लिखी है, जिसका नाम है, ' स्ट्रिक्ट्ली पर्सनल मनमोहन एंड गुरशरण' (STRICTLY PERSONAL MANMOHAN AND GURSHARAN)। इसमें दमन ने अपने पिता से जुड़ी कई बातों का खुलाया किया है।
इसमें दमन सिंह ने अपने पिता मनमोहन सिंह को हार नहीं मानने वाली एक मज़बूत शख्सियत बताया है। साथ ही चुनौतियों का सामना करने को तैयार रहने वाला बताया है।
-किताब में लिखा गया है कि मनमोहन किसी भी तरह कमजोर आदमी नहीं हैं। मेरे पिता के पास नरसिम्हा राव का फोन आया और रातोंरात वह वित्तमंत्री बन गए।
-उस वक्त देश की वित्तीय हालत बहुत खस्ता थी और मेरे पिता के पास बजट पेश करने के लिए सिर्फ एक महीने का समय था। सब ठीक-ठाक हो गया, लेकिन नरसिम्हा राव के साथ के बिना मेरे पिता कुछ नहीं कर पाते। विचार भले ही मेरे पिता के थे पर नरसिम्हा राव ने राजनैतिक रूप से इसे संभव बनाया।
-उन्होंने लिखा है कि 2009 के लोकसभा चुनावों से पहले मेरे पिता ने हल्केफुल्के अंदाज में कहा था कि मुझे नहीं लगता कि हम दोबारा सत्ता में आएंगे।
-लोकतंत्र और गठबंधन में बड़े फैसले तभी लिए जाते हैं, जब जनता और पार्टियां आपका साथ दें।
-40 साल के कार्यकाल में प्रधानमंत्री के रूप में मेरे पिता के 10 साल महज एक हिस्सा हैं।
-मेरे पिता हमेशा कहा करते थे कि देश की अल्पमत सरकार ने देश की आर्थिक नीतियों को पूरी तरह से बदल दिया है।
-मेरे पिता ये महसूस करते थे कि अगर उन्हें 5 साल और मिलते तो वह कुछ और बेहतर कर सकते थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं