विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2016

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने असम के खिलाफ साठगांठ और साजिश की : हेमंत बिस्‍व सरमा

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने असम के खिलाफ साठगांठ और साजिश की : हेमंत बिस्‍व सरमा
हेमंत बिस्‍व सरमा का फाइल फोटो
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मनमोहन सिंह ने राज्‍य को पूर्व रियायती दर पर तेल रॉयल्‍टी नहीं दी
वह यहीं से राज्य सभा के लिए निर्वाचित हुए थे
उनके साथ पूर्व मुख्‍यमंत्री तरुण गोगोई ने भी साजिश रची
गुवाहाटी: असम के वित्त मंत्री हेमंत बिस्‍व सरमा ने सोमवार को आरोप लगाया कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने राज्य को पूर्व रियायती दर पर तेल रॉयल्टी न देकर राज्य के खिलाफ ''साठगांठ और साजिश की।''

शर्मा ने विधानसभा परिसर में एक पत्रकार वार्ता में कहा कि मनमोहन सिंह वही व्यक्ति हैं जिन्होंने पूर्व रियायती दर पर तेल रॉयल्टी नहीं देकर असम के खिलाफ साठगांठ की और साजिश की जबकि वह यहीं से राज्य सभा के लिए निर्वाचित हुए थे।

उन्होंने कहा कि उनके साथ पूर्व मुख्‍यमंत्री तरुण गोगोई ने भी साठगांठ की और साजिश रची।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मनमोहन सिंह, हेमंत बिस्‍व सरमा, तरुण गोगोई, Manmohan Singh, Himanta Biswa Sarma, Tarun Gogoi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com