विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2015

उत्तर प्रदेश में कर मुक्त होगी ‘मांझी, द माउंटेन मैन’

उत्तर प्रदेश में कर मुक्त होगी ‘मांझी, द माउंटेन मैन’
फिल्म के दृश्य से ली गई तस्वीर
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक आम आदमी के चट्टानी इरादों को दर्शाती फिल्म ‘मांझी, द माउण्टेन मैन’ को राज्य में मनोरंजन कर से मुक्त करने का फैसला किया है।

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी एवं फिल्म निर्देशक केतन मेहता ने कल मुख्यमंत्री से भेंट कर अपनी फिल्म ‘मांझी, द माउण्टेन मैन’ को उत्तर प्रदेश में कर मुक्त किए जाने का अनुरोध किया था।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस अनुरोध को स्वीकार कर लिया है।

इस अवसर पर अखिलेश ने कहा कि प्रदेश में फिल्म निर्माण के लिए असीम संभावनाएं हैं। इसके मद्देनजर राज्य सरकार ने आकर्षक और सुविधाजनक फिल्म नीति बनाई है, जिससे प्रदेश में फिल्म निर्माण गतिविधियों को बढ़ावा मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि नई फिल्म नीति ने बड़ी संख्या में फिल्म निर्माताओं को प्रदेश में फिल्में बनाने के लिए आकर्षित किया है। प्रदेश में पिछले तीन वर्षों में कई फिल्मों की शूटिंग हुई है और लगातार फिल्मों की शूटिंग संबंधी प्रस्ताव आ रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि फिल्म निर्माताओं को राज्य में शूटिंग करने पर प्रदेश सरकार द्वारा उन्हें हर संभव सहयोग और मदद प्रदान की जाएगी।

उन्होंने कहा कि राज्य में फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने के लिए दो फिल्म सिटी बनाए जाने की प्रक्रिया चल रही है। एक फिल्म सिटी आगरा-लखनउ एक्सप्रेस-वे पर और दूसरी ट्रान्स गंगा हाइटेक सिटी परियोजना, उन्नाव में विकसित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने बताया कि फिल्म सिटी के माध्यम से उत्तर प्रदेश में फिल्म निर्माण के लिए अत्याधुनिक तकनीक उपलब्ध हो जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अखिलेश यादव, मांझी द माउंटेन मैन, यूपी में टैक्स फ्री, यूपी सरकार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली सरकार, Akhilesh Yadav Government, Manjhi The Mountain Man, Tax Free Movie, UP, Hindi News, हिन्दी न्यूज, हिन्दी समाचार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com