विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2020

यूपी के मंत्री दस स्कूलों के नाम बताएं, जिन्हें चार साल में सुधारा हो, मैं दिल्ली के हजार स्कूलों की लिस्ट दूंगा : सिसोदिया

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने एक बार फिर कहा है कि यूपी सरकार के मंत्रियों ने जब बहस की चुनौती दी है, तो अब पीछे न भागें. मैं 22 दिसंबर को लखनऊ आऊंगा, बहस का समय, स्थान बताएं.

यूपी के मंत्री दस स्कूलों के नाम बताएं, जिन्हें चार साल में सुधारा हो, मैं दिल्ली के हजार स्कूलों की लिस्ट दूंगा : सिसोदिया
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) - फाइल फोटो
नई दिल्ली:

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने एक बार फिर कहा है कि यूपी सरकार के मंत्रियों ने जब बहस की चुनौती दी है, तो अब पीछे न भागें. मैं 22 दिसंबर को लखनऊ आऊंगा, बहस का समय, स्थान बताएं. उन्होंने कहा कि यूपी सरकार के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने ट्वीट करके दिल्ली के स्कूलों की चार पुरानी तस्वीरें डालकर फर्जीवाड़ा किया है. फोटोशॉप के बदले शिक्षा पर गंभीर बहस की तैयारी करें. सिसोदिया ने चारों पुरानी तस्वीरों को हास्यास्पद बताया.

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि केजरीवाल का शिक्षा मॉडल सच्चाई और ईमानदारी पर आधारित है, झूठफरेब के जरिए इसे चैलेंज टिक नहीं पाएगा. AAP के यूपी चुनाव लड़ने की घोषणा की तो बीजेपी के मंत्री बौखला गए हैं. लेकिन उन्हें दिल्ली के स्कूलों के बारे में एक भी निगेटिव खबर नहीं मिली तो फ़र्ज़ीवाड़े पर उतर आए.

सिसोदिया ने यूपी के मंत्री द्वारा जारी फोटोशॉप वाली चारों तस्वीरों और पुरानी खबरों का सच भी बताया. उन्होंने कहा कि मैंने अधिकारियों से चारों खबरों का सच जानना चाहा तो पता चला कि चारों खबरें पुरानी हैं. पहली तस्वीर सोनिया विहार के स्कूल की है जो वर्ष 2016 की है. लेकिन यूपी के मंत्री ने फोटोशॉप करके जानबूझकर उस खबर से 2016 की तारीख हटा दी ताकि उसे आज की ताजा तस्वीर कहकर प्रचारित कर सकें. जबकि अब उस स्कूल की बिल्डिंग काफी अच्छी बना दी गई है. उन्होंने कहा कि ऐसा झूठफरेब करना योगी सरकार के मंत्रियों को शोभा नहीं देता.

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दूसरी तस्वीर पुल बांगश के एक स्कूल की है. मैं उस स्कूल में 2015-16 में गया था. उस स्कूल को पुराने भवन से नए भवन में ट्रांसफर कर दिया गया और पुराना भवन एक हेरिटेज बिल्डिंग है और वह चार साल से बंद है. खाली पड़ी पुरानी स्कूल बिल्डिंग की फोटो डालकर योगी जी के मंत्री ने फर्जीवाड़ा किया है. तीसरी खबर में नरेला के किसी स्कूल में पानी टपकने की बात कही गई है जबकि पूरे नरेला में कोई स्कूल ऐसा नहीं है. चौथी खबर भी वर्ष 2016 की पुरानी खबर है जिसमें 80 बच्चों पर एक शिक्षक होने की बात कही गई है.

सिसोदिया ने कहा कि योगीजी के मंत्री को अगर दिखाने के दिल्ली के ऐसे चार साल पुराने स्कूल ही मिले, तो यह हमारी सफलता की निशानी है. इससे पता चलता है कि योगी सरकार के मंत्रियों को हमारे खिलाफ दिखाने के लिए एक भी वास्तविक उदाहरण नहीं मिला. यह केजरीवाल का मॉडल ऑफ गवर्नेंस है.

सिसोदिया ने कहा कि यूपी के एक मंत्री ने हमें अपने स्कूल देखने का न्यौता दिया था. हम उनके स्कूल देखने का तैयार हैं. हमने उनसे यूपी के गांवों के ऐसे दस स्कूलों की लिस्ट भी मांगी, जिन्हें चार साल में बीजेपी सरकार ने सुधारा हो, जिनकी बिल्डिंग अच्छी बनी हो, जिनमें अच्छे रिजल्ट आए हों, जहां के बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होते हों. लेकिन यूपी के मंत्री ऐसे दस स्कूलों के नाम बताने को तैयार नहीं जबकि हम दिल्ली सरकार के एक हजार स्कूलों की सूची देने को तैयार हैं. यूपी के मंत्रियों को हम अपने एक हजार स्कूल घुमाने और दिखाने को तैयार हैं. वे अपने दस स्कूल ही दिखा दें.

सिसोदिया ने कहा कि जब योगी जी के मंत्रियों ने डिबेट की चुनौती दी है, तो अब पीछे न हटें. 22 दिसंबर को लखनऊ में शिक्षा के योगी मॉडल बनाम केजरीवाल मॉडल पर खुली बहस हो. लोकतंत्र के लिए यह काफी स्वस्थ और अच्छा मुकाबला होगा. इससे यूपी और देश के करोड़ों बच्चों को काफी लाभ होगा.

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली एक छोटा राज्य है. हमारे संसाधन भी कम हैं. जबकि यूपी बड़ा राज्य है. संसाधन भी ज्यादा हैं. केंद्र सरकार से मदद भी मिलती है. इसलिए योगी जी के मंत्रियों से अनुरोध है कि झूठफरेब करना बंद करें. चार साल में योगी सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में जो भी अच्छा काम किया हो, उस पर गंभीरता से बात हो. हम भी केजरीवाल सरकार के शिक्षा मॉडल पर पर बात करने को तैयार हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com