
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की टीम उत्तर प्रदेश के बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे पर
- बाढ़ पीड़ितों ने जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के सामने बासी भोजन मिलने की शिकायत की थी
- अब संजय निषाद ने कानपुर देहात में बाढ़ प्रभावित लोगों से कहा कि गंगा मैया गंगा पुत्रों के पास आई हैं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की टीम इलेवन इन दिनों उत्तर प्रदेश के बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे पर है. इन्हें भेजा गया था राहत और बचाव काम की समीक्षा करने के लिए पर ग्राउंड पर पहुंच कर अपने बयानों से यूपी के मंत्रियों ने विवाद खड़ा कर दिया है. जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के सामने ही बाढ़ पीड़ितों ने शिकायत कर दी कि उन्हें बासी खाना मिलता है. अब ताज़ा विवाद बीजेपी के सहयोगी दल निषाद पार्टी के अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री संजय निषाद का है.
बाढ़ से बेहाल लोग, मंत्री का अजीब बयान
संजय निषाद कल कानपुर देहात जिले के दौरे पर थे. बाढ़ प्रभावित लोगों से उन्होंने कहा कि ये आप सबका सौभाग्य हैं कि मां गंगा इस बार गंगा पुत्रों के पास आई हैं. बाढ़ ने गांवों में इस कदर तबाही मचाई है कि लोग बेहाल हैं पर मंत्री जी कहते हैं कि सब चंगा है. मंत्री संजय निषाद कह रहे हैं कि गंगा मैया गंगा पुत्रों का पैर धुलने आती है. आदमी सीधा स्वर्ग जाता है. मंत्री जी यहां गांव वालों की जान हलक में लटकी है और और मंत्री जी स्वर्ग जाने का रास्ता दिखा रहे हैं.
तुम भी यहीं रहकर करो दर्शन
मंत्री के साथ मौजूद भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष रेणुका सचान एक बुजुर्ग महिला से बोली सौभाग्य की बात करते हुए कहा कि आप यमुना मईया के दर्शन करती हो, बहुत सौभागशाली हो. बुजुर्ग महिला ने जवाब दिया कि तुम भी यहीं पर रहने लगो, तुम भी दर्शन करो. ये वीडियो कानपुर देहात भोगनीपुर क्षेत्र के बाढ़ग्रस्त गांवो में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद सोमवार को निरीक्षण करने पहुंचे थे, निरीक्षण के दौरान मंत्री जी भूल गए यहाँ गंगा नदी है कि यमुना नदी,,,जबकि यमुना नदी का जलस्तर बढ़ा है जिससे कई गांवों में बाढ़ आ हुई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं