विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2020

Coronavirus: चीन से म्यांमार होते हुए सड़क के रास्ते भारत में घुसी मणिपुरी लड़की, गिरफ्तार

मणिपुर पुलिस ने सिंघाट स्थित चूराचांदपुर इलाके से एक 23 वर्षीय युवती को अवैध रूप से भारत में घुसने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

Coronavirus: चीन से म्यांमार होते हुए सड़क के रास्ते भारत में घुसी मणिपुरी लड़की, गिरफ्तार
सिंघाट:

मणिपुर पुलिस ने सिंघाट स्थित चूराचांदपुर इलाके से एक 23 वर्षीय युवती को अवैध रूप से भारत में घुसने के आरोप में गिरफ्तार किया है. युवती की मदद करने को लेकर उसके परिवार के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है. युवती चीन से लौटी थी और कोरोनावायरस (Coronavirus) जांच में उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. पुलिस ने बताया कि आरोपी युवती 28 फरवरी को चीन से सड़क मार्ग से भारत आने को निकली थी.

एक महीने से ज्यादा समय के बाद 6 अप्रैल को वह म्यांमार के रास्ते मणिपुर स्थित इंटरनेशनल चेक पोस्ट से भारत में घुसने की कोशिश करने लगी. एंट्री गेट बंद थे और मोरेह में बॉर्डर सील थे, लिहाजा उसने भारत में दाखिल होने के लिए अवैध तरीका अपनाया. काफी कोशिशों के बाद वह चूराचांदपुर जिले के बेहिआंग से देश में घुस आई.

पुलिस अब युवती की ट्रैवल हिस्ट्री की जांच कर रही है. पुलिस पता लगा रही है कि वह चीन से सड़क मार्ग से कैसे म्यांमार पहुंची और फिर वहां से अवैध तरीके से भारत में कैसे दाखिल हुई. जांच अधिकारी ने बताया कि युवती व उसके परिवार को 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया गया है. बता दें कि बीते महीने मणिपुर सरकार ने कोरोना से बचाव के एहतियातन सभी इंटरनेशनल बॉर्डर को बंद करने की घोषणा की थी. बॉर्डर पर भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है.

VIDEO: AIIMS में डॉक्टर समेत 30 हेल्थ वर्कर हुए क्वारंटाइन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com