हिमाचल प्रदेश के पॉपुलर टूरिस्ट प्लेस मनाली में आज मौसम की पहली बर्फबारी हुई है. शिमला के आसपास के इलाकों में भी हुई बर्फबारी के चलते क्षेत्र बर्फ की चादर से ढक गया है. बदले घटनक्रम से पर्यटकों के चेहरों पर मुस्कान छा गई है. अधिकारियों ने कहा कि मार्ग पर हुई बर्फबारी के चलते ऊपरी शिमला जिले के कुछ टूरिस्ट स्पॉट्स से संपर्क टूट गया है.
अपनी सुंदरता के लिए प्रसिद्ध क्षेत्र 'शिमला' को तत्कालीन ब्रिटिश शासकों ने 'क्वीन ऑफ हिल्स' करार दिया था. यहां हल्की बारिश हुई है, जिसके चलते न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस देखा गया.
देखें मनाली की पहली बर्फबारी (Manali Snowfall)
Snow updates from Manali!! I miss home and I miss my people! #HimachalPradesh #Manali #Snow #Winter pic.twitter.com/6A4bcClblP
— Shivee Sirmauri (@GypsieWanderer) December 12, 2019
बर्फबारी की खबर फैलते ही पर्यटक कुफरी, मशोबरा और नरकंडा जैसे शिमला के नजदीकी स्थानों पर पहुंचने लगे हैं.
शिमला के एक होटल व्यवसायी ने कहा, "हमें उम्मीद है कि इस हफ्ते पर्यटकों की अच्छी खासी संख्या हमें देखने को मिलेगी."
#WATCH Himachal Pradesh: Narkanda in Shimla district receives snowfall. pic.twitter.com/1WNzrxtjmj
— ANI (@ANI) December 12, 2019
मौसम विभाग के अधिकारी ने यहां कहा कि मनाली, गुलाबा, सोलांग और कोठी जैसी पहाड़ियों पर बुधवार देर रात से हल्की बर्फबारी हो रही है.
Himachal Pradesh: Narkanda in Shimla district receives snowfall. pic.twitter.com/70hFZSDNNa
— ANI (@ANI) December 12, 2019
अधिकारी ने कहा, "लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू, शिमला, मंडी, सिरमौर और चंबा जिलों के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी हो रही है, जबकि मध्य और निचले क्षेत्रों में बारिश देखी जा सकती है."
Himachal Pradesh: Bijli Mahadev in Kullu Valley receives fresh snowfall pic.twitter.com/hWjhrslj5p
— ANI (@ANI) December 12, 2019
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं