भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम की कार
गाजियाबाद:
दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में दाऊद इब्राहिम की कथित कार को जलाने वाले स्वामी चक्रपाणि महाराज ने दावा किया कि उन्हें अंडरवर्ल्ड डॉन से जान से मारने की धमकी मिली है।
अखिल भारत हिंदू महासभा से जुड़े होने का दावा करने वाले चक्रपाणि ने कहा कि उन्हें एक टेलीफोन कॉल और दो अज्ञात नंबरों से कुछ मोबाइल संदेश आए हैं। फोन करने वाले ने धमकी दी, 'मुझे उसी तरह से जला दिया जाएगा, जैसे मैंने कार को जलाया था।' उन्होंने मुंबई में नौ दिसबर को एक नीलामी में 32,000 रुपये में कार हासिल की थी।
चक्रपाणि ने बताया कि उन्होंने इस सिलसिले में गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की, जिन्होंने उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा देने की पेशकश की। उन्होंने बताया कि उन्होंने सुरक्षा कवर लेने से इनकार कर दिया क्योंकि वह कोई नेता नहीं हैं।
अखिल भारत हिंदू महासभा से जुड़े होने का दावा करने वाले चक्रपाणि ने कहा कि उन्हें एक टेलीफोन कॉल और दो अज्ञात नंबरों से कुछ मोबाइल संदेश आए हैं। फोन करने वाले ने धमकी दी, 'मुझे उसी तरह से जला दिया जाएगा, जैसे मैंने कार को जलाया था।' उन्होंने मुंबई में नौ दिसबर को एक नीलामी में 32,000 रुपये में कार हासिल की थी।
चक्रपाणि ने बताया कि उन्होंने इस सिलसिले में गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की, जिन्होंने उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा देने की पेशकश की। उन्होंने बताया कि उन्होंने सुरक्षा कवर लेने से इनकार कर दिया क्योंकि वह कोई नेता नहीं हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दाऊद इब्राहिम, गाजियाबाद, चक्रपाणि महाराज, दाऊद की कार, अखिल भारत हिंदू महासभा, Dawood Ibrahim, Chakrapani Maharaj, Dawood's Car, Akhil Bharat Hindu Maha Sabha