विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2015

डेंगू का दंश झेल रही दिल्ली में अब स्वाइन फ्लू का डर, एक व्यक्ति की मौत

डेंगू का दंश झेल रही दिल्ली में अब स्वाइन फ्लू का डर, एक व्यक्ति की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: डेंगू का दंश झेल रही राजधानी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में स्वाइन फ्लू का इलाज करा रहे 59 साल के एक बुजुर्ग की मृत्यु हो गई। इस मौसम में यह दिल्ली में स्वाइन फ्लू एन1एन1 वायरस से मौत का पहला मामला माना जा रहा है।

अस्पताल के चिकित्साधीक्षक डॉक्टर एके राय ने बताया कि मृतक उत्तर प्रदेश के कासगंज से संबद्ध है और उसे यहां मंगलवार को आईसीयू में भर्ती कराया गया था और उसी दिन उनकी मौत हो गई थी।

इसके अलावा सफदरजंग में स्वाइन फ्लू का इलाज करा रही दिल्ली से बाहर की एक महिला को फोर्टिस अस्पताल में भेजा गया है। वहीं छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के दो व्यक्ति दिल्ली स्थित गंगा राम अस्पताल में इसी बीमारी का इलाज चल रहा है। एक डॉक्टर ने बताया कि दोनों मरीजों की हालत चिंताजनक है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है।

इस बीच दिल्ली सरकार ने निर्णय किया है कि स्वाइन फ्लू को लेकर तैयार रहने के लिए वह अस्पतालो में बिस्तरों की संख्या दुगनी करेगी। विशेषज्ञों का कहना है कि तापमान में गिरावट होने के साथ ही यह बीमारी बढ़ेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डेंगू, स्वाइन फ्लू, एन1एन1 वायरस, सफदरजंग अस्पताल, Dengue, Swine Flu, H1N1, Safdarjung Hopsital
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com