बेंगलुरु:
सोशल साइट्स पर महिलाओं के सैकड़ों अश्लील वीडियो शेयर करने के आरोप में सीबीआई ने बेंगलुरु से कौशिक कुओनर नामक एक शख्स को गिरफ़्तार किया है।
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक़ एक सर्च ऑपरेशन के दौरान इस शख़्स को गिरफ़्तार किया गया। तलाशी के दौरान उसके पास मौजूद गैजेट्स से 400 आपत्तिजनक वीडियो क्लिप भी बरामद हुए हैं।
हैदराबाद की एक NGO कार्यकर्ता सुनीता कृष्णन के आवेदन पर सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में ख़ुद संज्ञान लेते हुए सीबीआई को जांच के आदेश दिए थे। किसी भी मामले में अपराध की जगह और उसके समय के बारे में साफ जानकारी नहीं थी, इसलिए सीबीआई ने इन वीडियो संदेशों का पता लगाने के लिए आधुनिक सॉफ़्टवेयर का सहारा लिया। इसी के सहारे सीबीआई कौशिक तक पहुंचने में कामयाब हुई।
ऐसे ही एक एमएमएस के सिलसिले में सीबीआई ओडिशा से दो लोगों को गिरफ़्तार कर चुकी है। बताया जा रहा है कि आगे की पूछताछ के लिए सीबीआई कौशिक को दिल्ली ला सकती है।
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक़ एक सर्च ऑपरेशन के दौरान इस शख़्स को गिरफ़्तार किया गया। तलाशी के दौरान उसके पास मौजूद गैजेट्स से 400 आपत्तिजनक वीडियो क्लिप भी बरामद हुए हैं।
हैदराबाद की एक NGO कार्यकर्ता सुनीता कृष्णन के आवेदन पर सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में ख़ुद संज्ञान लेते हुए सीबीआई को जांच के आदेश दिए थे। किसी भी मामले में अपराध की जगह और उसके समय के बारे में साफ जानकारी नहीं थी, इसलिए सीबीआई ने इन वीडियो संदेशों का पता लगाने के लिए आधुनिक सॉफ़्टवेयर का सहारा लिया। इसी के सहारे सीबीआई कौशिक तक पहुंचने में कामयाब हुई।
ऐसे ही एक एमएमएस के सिलसिले में सीबीआई ओडिशा से दो लोगों को गिरफ़्तार कर चुकी है। बताया जा रहा है कि आगे की पूछताछ के लिए सीबीआई कौशिक को दिल्ली ला सकती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं