विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2014

रायबरेली : पुलिस ने चोरी के आरोपी को पेड़ से बांध कर पीटा

रायबरेली : पुलिस ने चोरी के आरोपी को पेड़ से बांध कर पीटा
रायबरेली:

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में चोरी के आरोपी एक ट्रक ड्राइवर को पुलिस द्वारा तालिबानी अंदाज में पीटाई करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पुलिस चौकी प्रभारी और तीन आरक्षियों को आज निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक एन. कोलांची ने यहां बताया कि सरेनी थाना क्षेत्र स्थित गेगांसो पुलिस चौकी के प्रभारी महेंद्र प्रताप सिंह तथा कांस्टेबल अवधेश सिंह, महेंद्र सिंह और कमलेश पटेल को निलंबित कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि निलम्बित पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि उन्होंने बीते आठ अगस्त को ट्रक चोरी के आरोपी ड्राइवर जुबैर को तालिबानी अंदाज में दोनों हाथ खींचकर पेड़ से सटाने के बाद पट्टे से पीटा। इसकी वीडियो फुटेज की जांच के बाद थाना प्रभारी की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रायबरेली, पुलिस, पुलिस अत्याचार, उत्तर प्रदेश, UP, Police Attrocities, Police, Rae Bareli
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com