विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2012

ममता लाएंगी अपना अखबार, अपना चैनल

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज घोषणा की कि उनकी सरकार अपना अखबार और चैनल शुरू करेगी ताकि इसके कार्यों को उचित तरीके से लोगों के सामने पेश किया जा सके।

ममता ने शनिवार को कहा कि अखबार का नाम ‘दैनिक पश्चिबंग’ होगा और यह किसी जमाने में राज्य का प्रमुख बंगाली अखबार रहे बसुमती के प्रेस का इस्तेमाल करेगा।

रूपकला केंद्र में स्थित टीवी चैनल का नाम ‘पश्चिमबंग’ होगा। रूपकला केंद्र के पास सरकार के विभिन्न विभागों की वृत्तचित्रों के निर्माण संबंधी बुनियादी ढांचा है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘रूपकला केंद्र को विभिन्न सरकारी विभागों के प्रदर्शन से जनता को रूबरू कराने के मकसद से नए रंग रूप में ढाला जाएगा।’’ विभिन्न मुद्दों पर मीडिया में पश्चिम बंगाल सरकार की आलोचना होने के बाद ममता बनर्जी ने यह घोषणा की है। इससे पहले, पश्चिम बंगाल सिविल सेवा अधिकारियों के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए ममता ने कहा, ‘‘सरकार के काम को उचित तरीके से तरजीह नहीं मिल रही। लोगों को सूचित करने के लिए हमें अपने समाचार चैनल और अखबार की जरूरत है।’’ उन्होंने कहा कि मीडिया सरकार के नकारात्मक कार्यों पर ध्यान दे रहा है, वह इसके अच्छे काम को नहीं दिखाता। ममता ने कहा कि राज्य सरकार के एक साल के प्रदर्शन से जुड़ी एक पुस्तिका प्रकाशित की जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Mamata Banerjee, Mamata Banerjee Newspaper, Mamata Banerjee TV Channel, Mamata Plans To Launch Newspaper, Mamata Plans To Launch TV Channel, ममता बनर्जी का चैनल, ममता बनर्जी का अखबार, ममता बनर्जी का टीवी चैनल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com