Kolkata:
पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों का दौर शुरू हो चुका है। सोमवार को पश्चिम बंगाल में सीपीएम की ट्रेड यूनियन सीटू ने ट्रांसपोर्ट की तीन घंटे की हड़ताल ऐलान किया है, लेकिन इस दौरान यात्रियों से भरी किसी भी बस को नहीं रोका जाएगा। सीटू धर्मशाला में एक रैली भी करने वाली है। दूसरी ओर यूपीए की सहयोगी ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस भी सोमवार को कोलकाता में प्रदर्शन करने वाली है। गौरतलब है कि शनिवार को पेट्रोल की कीमतों में 2.5 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। सात महीने में सातवीं बार पेट्रोल की कीमत बढ़ी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पेट्रोल, कीमत बढ़ोतरी, ममता बनर्जी, रैली