कोलकाता:
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को राज्य में अपने एक वर्ष के शासन को सफल बताया। बनर्जी ने हालांकि, कहा कि सिंगूर के किसानों को उनकी भूमि न लौटा पाने का उन्हें अफसोस है।
बनर्जी ने कहा, "हमारी निराशा बस इतनी है कि हम सिंगुर के किसानों को उनकी भूमि नहीं लौटा पाए। चूंकि, यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है, हम भूमि किसानों को नहीं लौटा सकते। इस समय यह मेरे लिए सबसे बड़ी निराशा एवं पीड़ा है।"
सत्ता में अपनी सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर बनर्जी ने आठ दिनों तक चलने वाले समारोह का उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने सिंगूर के 3000 परिवारों को प्रत्येक महीने 1000 रुपये देने की घोषणा की।
उल्लेखनीय है कि वामपंथी सरकार ने टाटा मोटर्स को कार संयंत्र स्थापित करने के लिए सिंगूर में कथित रूप से किसानों से जबरन 400 एकड़ भूमि अधिग्रहीत किया था।
बनर्जी ने कहा, "हमारी निराशा बस इतनी है कि हम सिंगुर के किसानों को उनकी भूमि नहीं लौटा पाए। चूंकि, यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है, हम भूमि किसानों को नहीं लौटा सकते। इस समय यह मेरे लिए सबसे बड़ी निराशा एवं पीड़ा है।"
सत्ता में अपनी सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर बनर्जी ने आठ दिनों तक चलने वाले समारोह का उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने सिंगूर के 3000 परिवारों को प्रत्येक महीने 1000 रुपये देने की घोषणा की।
उल्लेखनीय है कि वामपंथी सरकार ने टाटा मोटर्स को कार संयंत्र स्थापित करने के लिए सिंगूर में कथित रूप से किसानों से जबरन 400 एकड़ भूमि अधिग्रहीत किया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं